08 को दीपावली मनायेगी महागंठबंधन : सांसद

08 को दीपावली मनायेगी महागंठबंधन : सांसद फोटो:-31 पूर्णिया 27परिचय:- बैठक करते सांसद व अन्य श्रीनगर . आठ नवंबर को राज्य में दीपावली मनायी जायेगी और महागंठबंधन के नेता और कार्यकर्ता दीपावली मनायेंगे. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने कही. सांसद श्री कुशवाहा शनिवार को खोखा दक्षिण पंचायत के यादव टोला में लोगों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:13 PM

08 को दीपावली मनायेगी महागंठबंधन : सांसद फोटो:-31 पूर्णिया 27परिचय:- बैठक करते सांसद व अन्य श्रीनगर . आठ नवंबर को राज्य में दीपावली मनायी जायेगी और महागंठबंधन के नेता और कार्यकर्ता दीपावली मनायेंगे. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने कही. सांसद श्री कुशवाहा शनिवार को खोखा दक्षिण पंचायत के यादव टोला में लोगों को संबोधित कर रहे थे. मुखिया सुनीता रानी के दरवाजे पर उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महागंठबंधन की लहर है और महागंठबंधन प्रत्याशी अफाक आलम की जीत सुनिश्चित है. सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार सीमांचल में भाजपा का सफाया हो गया, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी सफाया हो जायेगा. सांसद श्री कुशवाहा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. सांसद के काफिले में श्रीनगर सांसद प्रतिनिधि विपिन कुमार शर्मा, मनोज यादव, शत्रुघ्न यादव, लइक अहमद, पूर्व मुखिया नसीम अहमद, अशोक यादव, इसलाम, मंजूर आलम, विकास यादव एवं राकेश कुमार राणा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version