नहीं पहुंचे जीतन राम मांझी
नहीं पहुंचे जीतन राम मांझी टीकापट्टी. रूपौली हाइ स्कूल मैदान में रविवार को निर्धारित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सभा स्थगित कर दी गयी.दरअसल सभा के लिए दोपहर 02 बजे का समय निर्धारित था, लेकिन मांझी सभा स्थल पर नहीं पहुंचे.03:30 बजे तक उनका इंतजार किया गया.लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया.बताया […]
नहीं पहुंचे जीतन राम मांझी टीकापट्टी. रूपौली हाइ स्कूल मैदान में रविवार को निर्धारित पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सभा स्थगित कर दी गयी.दरअसल सभा के लिए दोपहर 02 बजे का समय निर्धारित था, लेकिन मांझी सभा स्थल पर नहीं पहुंचे.03:30 बजे तक उनका इंतजार किया गया.लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया.बताया गया कि वे फोन से ही लोगों को संबोधित करेंगे.जिसके बाद लोग सभा स्थल से वापस लौटने लगे.बाद में पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने फोन पर जनसभा को संबोधित किया.लेकिन श्रोता मैदान से वापस जा चुके थे.