जनसंपर्क के दौरान भोला ने मांगा समर्थन

जनसंपर्क के दौरान भोला ने मांगा समर्थन पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह भोला ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया.इस दौरान वे जन समस्याओं से अवगत हुए तथा उसके निदान का भरोसा दिलाया.कहा कि जन समस्याओं के निदान के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:38 PM

जनसंपर्क के दौरान भोला ने मांगा समर्थन पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह भोला ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया.इस दौरान वे जन समस्याओं से अवगत हुए तथा उसके निदान का भरोसा दिलाया.कहा कि जन समस्याओं के निदान के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे हैं और इस बार लोगों का आशीर्वाद चाहिए.मौका मिला तो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोग भ्रष्टाचार और अपराध से त्रस्त हैं और परिवर्तन चाहते हैं.वही भाजपा ने स्थानीय लोगों को केवल वोट के लिए प्रयोग किया है, विकास पर ब्रेक लगा कर रखी गयी.उन्होंने कहा कि मौका मिला तो पूर्णिया को उप राजधानी के तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा.साथ ही विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज स्थापना को आवश्यक पहल की जायेगी.उन्होंने भाजपा पर उनके प्रचार अभियान को प्रभावित करने का आरोप लगाया.बताया की इसकी शिकायत सदर थाना में भी की गयी है.उन्होंने मधुबनी, शास्त्रीनगर, लंका टोला, मूर्गी फॉर्म रोड, सिपाही टोला, प्रभात कॉलोनी आदि इलाकों का दौरा किया.वही उनके भाई प्रहलाद कुमार मुन्ना ने भट्ठा, दुर्गाबाड़ी, गांगुली पाड़ा, पार्वती हाता, शिवपुरी, रामनगर, शांति निकेतन मुहल्ला आदि इलाकों का भ्रमण किया.श्री भोला सोमवार को पूर्व मंत्री अखलाक अहमद के साथ लाइन बाजार, माधोपारा एवं खजांची में जनसभा करेंगे.फोटो : 1 पूर्णिया 26परिचय : जन संपर्क करते अरविंद कुमार भोला.

Next Article

Exit mobile version