आज सुबह 07 बजे तक योगदान करेंगे मतदान कर्मी

आज सुबह 07 बजे तक योगदान करेंगे मतदान कर्मी पूर्णिया. जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित योगदान स्थल पर मंगलवार की सुबह 07 बजे तक मतदान दल के कर्मियों द्वारा योगदान दिया जायेगा.इसके लिए जिला मुख्यालय से कसबा, बायसी, अमौर, धमदाहा, बनमनखी एवं भवानीपुर जाने हेतु उक्त स्थलों से अन्य जगहों पर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:30 PM

आज सुबह 07 बजे तक योगदान करेंगे मतदान कर्मी पूर्णिया. जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित योगदान स्थल पर मंगलवार की सुबह 07 बजे तक मतदान दल के कर्मियों द्वारा योगदान दिया जायेगा.इसके लिए जिला मुख्यालय से कसबा, बायसी, अमौर, धमदाहा, बनमनखी एवं भवानीपुर जाने हेतु उक्त स्थलों से अन्य जगहों पर जाने के लिए रिंग बस सेवा की व्यवस्था की गयी है.गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिले के 07 विधानसभा क्षेत्रों (अमौर, कसबा, बनमनखी, रूपौली, धमदाहा एवं पूर्णिया) में विधानसभा निर्वाचन के पांचवें चरण में 05 नवंबर को मतदान होगा.मतदान के लिए सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे का वक्त निर्धारित है.मतदान कर्मियों को आवंटित बस पर बैठने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक किशोर कुमार वर्मा एवं पथ निर्माण विभाग, पथ अंचल के लिपिक रामपृत महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है.दोनों कर्मियों को मंगलवार की सुबह 06 बजे रंगभूमि मैदान में पहुंचने का आदेश दिया गया है.इन्हें मतदान कर्मियों को विधानसभा क्षेत्र हेतु आवंटित बस पर बैठाने का दायित्व सौंपा गया है.जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार को बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं निर्धारित बसों पर गंतव्य स्थल की सूचना प्रदर्शित करने को कहा गया है.साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार को आवश्यकता के अनुरूप वाहनों को चिह्नित कर दिये गये प्रपत्र में सूचना कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हैं.कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वाहन कोषांग से प्राप्त विवरणी को सुगोचर स्थल पर प्रदर्शित करेंगे, ताकि कर्मियों को सुविधा हो सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने बताया कि मतदान कर्मियों को अंतिम नियुक्ति पत्र तथा आवश्यक सामग्री का वितरण भी मंगलवार को गंतव्य स्थल पर ही किया जायेगा.उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को योगदान स्थल पर अपने कार्मिक कोषांग के दो कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.प्रतिनियुक्त कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है.रंगभूमि मैदान में प्रतिनियुक्त कर्मी का दायित्व होगा कि समय का पालन करते हुए वाहनों को निर्धारित स्थल के लिए प्रस्थान करना सुनिश्चित करें.यात्रा के लिए रंगभूमि मैदान से उपलब्ध सुविधा कहां के लिए – गंतव्य स्थल – बसों की संख्याधमदाहा – बीएमसी कॉलेज – 10बनमनखी – सुमरित उच्च विद्यालय – 07भवानीपुर – बलदेव उच्च विद्यालय – 09बायसी – प्रखंड कार्यालय – 03अमौर – प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय – 07कसबा – प्रखंड कार्यालय – 07नोट : सभी स्थानों के लिए बस प्रति 30 मिनट उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version