जाप प्रत्याशी ने किया रोड शो, मांगा समर्थन

जाप प्रत्याशी ने किया रोड शो, मांगा समर्थन पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने सोमवार को रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने लोगों से एक अवसर प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे सदा से पूर्णिया की जन समस्याओं के निदान को लेकर चिंतित रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:07 PM

जाप प्रत्याशी ने किया रोड शो, मांगा समर्थन पूर्णिया. सदर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने सोमवार को रोड शो किया.इस दौरान उन्होंने लोगों से एक अवसर प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे सदा से पूर्णिया की जन समस्याओं के निदान को लेकर चिंतित रहे हैं, इस बार लोगों का आशीर्वाद चाहिए. उनके काफिले ने सिपाही टोला, आरएन साह चौक, भट्ठा बाजार, लाइन बाजार, गुलाबबाग आदि स्थानों का भ्रमण किया. रोड शो के दौरान श्री भोला की पत्नी पल्लवी गुप्ता ने सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए.इससे पूर्व जन संपर्क अभियान के तहत भोला ने शहर के नवरतन हाता, नया टज्ञेला, बाड़ीहाट, महबूब खां टोला, रेडियो स्टेशन रोड आदि इलाकों का दौरा किया.उन्होंने जन समस्याओं के निदान के लिए समुचित पहल का भरोसा दिलाया.फोटो : 2 पूर्णिया 38परिचय : रोड शो करते अरविंद कुमार भोला

Next Article

Exit mobile version