गढ़बनैली व कसबा में किया फ्लैग मार्च
गढ़बनैली व कसबा में किया फ्लैग मार्च फोटो: 3 पूर्णिया 10परिचय: फ्लैग मार्च में शामिल डीएम एवं एसपी फोटो: 3 पूर्णिया 11 कसबा . डीएम बाला मुरूगन डी, एसपी निशांत तिवारी ने गढ़बनैली कलानंद उच्च विद्यालय पहुंच कर वहां ठहरे केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों से भेंट की और आवश्यक निर्देश दिये. गढ़बनैली राधानगर […]
गढ़बनैली व कसबा में किया फ्लैग मार्च फोटो: 3 पूर्णिया 10परिचय: फ्लैग मार्च में शामिल डीएम एवं एसपी फोटो: 3 पूर्णिया 11 कसबा . डीएम बाला मुरूगन डी, एसपी निशांत तिवारी ने गढ़बनैली कलानंद उच्च विद्यालय पहुंच कर वहां ठहरे केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों से भेंट की और आवश्यक निर्देश दिये. गढ़बनैली राधानगर गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों से मतदान करने की अपील की . इसके बाद डीएम व एसपी समेत वरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मतदान की तैयारी की समीक्षा की और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं की मृत्यु उपरांत मतदाता सूची में उनका नाम है तो उसका सत्यापन कर ले. वहीं डीएम बाला मुरूगन डी तथा एसपी निशांत तिवारी ने प्रखंड मुख्यालय से नेहरू चौक तक पुलिस व मिलिट्री के साथ मिल कर फ्लैग मार्च किया तथा शांति पूर्वक माहौल में लोगों से मतदान करने की अपील की.इस मौके पर डीएम ने कहा कि अर्द्ध सैनिक बल के यह जवान देश के असली हीरो हैं. देश को संभालने का मौका इन्हीं के हाथों में होता है .आम लोगों की सुरक्षा इन्हीं के हाथों में होती है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन करवा ले ताकि परेशानी ना हो. इस मौके पर वरीय समाहर्ता सौरभ जोरवाल, बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष विजय कुमार समेत दर्जनों जवान मौजूद थे. जलालगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. मंगलवार को थानाध्यक्ष अकमल हुसैन के नेतृत्व में प्लस टू एनडी रूंगटा उच्च विद्यालय से निकाला गया. फ्लैग मार्च जलालगढ़, मुख्य बाजार सहित ठाकुरबाड़ी चौक, नेता जी रेलवे गुमटी चौक प्रखंड कार्यालय होते हुए पुन: रूंगटा उच्च विद्यालय में समाप्त हुआ. फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.