दबंगों ने कोचिंग के छात्रों पर किया हमला, दर्जनों घायल
दबंगों ने कोचिंग के छात्रों पर किया हमला, दर्जनों घायल प्रतिनिधि, रानीपतरामुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर पंचायत के वीरपुर लोखड़ा स्थित एक कोचिंग सेंटर में सोमवार को उसी गांव के कुछ दबंगों ने हमला कर दिया, हमलावरों ने कोचिंग के संचालक के साथ-साथ छात्रों की भी जम कर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में […]
दबंगों ने कोचिंग के छात्रों पर किया हमला, दर्जनों घायल प्रतिनिधि, रानीपतरामुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर पंचायत के वीरपुर लोखड़ा स्थित एक कोचिंग सेंटर में सोमवार को उसी गांव के कुछ दबंगों ने हमला कर दिया, हमलावरों ने कोचिंग के संचालक के साथ-साथ छात्रों की भी जम कर पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में संचालक सहित दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह लगभग सात बजे कोचिंग संचालक मो इदरीश छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे थे. इसी बीच वीरपुर गांव के ही मो हासिम, मो मनोवर आलम, मो शोएब आलम, मो नवाब आलम, मो कासीम आलम, मो जाबिद आलम, मो जहीर आलम अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडा से लैस होकर आया और गाली-गलौज करने लगा. आरोपियों ने जबरन कोचिंग संचालक के जमीन पर गड़े पीलर को उखाड़ने लगा. संचालक द्वारा मना करने पर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में कोचिंग के छात्र सूरज कुमार, साजिद, नीतीश, सुमित, सहबर आलम, अंबर आलम, बुद्धदेव कुमार बचाव करने पहुंचा. आरोपियों ने उपरोक्त छात्रों को भी बुरी तरह से पीट कर लहू-लुहान कर दिया. दबंगों ने छात्रा मुसर्रत परवीन, रीना परवीन, रिजवान परवीन के साथ भी मारपीट किया. कोचिंग संचालक मो इदरीश के बयान पर सदर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.