नदी पार कर दूसरे गांव जायेंगे मतदान को
नदी पार कर दूसरे गांव जायेंगे मतदान को फोटो: 3 पूर्णिया 4परिचय: टूटा चचरी पुल टीकापट्टी . रूपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बघवा वासा के लोगों को नदी में चचरी पुल टूट जाने से नदी पार कर बगल के गांव करीब एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मतदान करने के लिए जाना होगा. […]
नदी पार कर दूसरे गांव जायेंगे मतदान को फोटो: 3 पूर्णिया 4परिचय: टूटा चचरी पुल टीकापट्टी . रूपौली प्रखंड के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बघवा वासा के लोगों को नदी में चचरी पुल टूट जाने से नदी पार कर बगल के गांव करीब एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव में मतदान करने के लिए जाना होगा. जबकि इस गांव में दो विद्यालय है. फिर भी इस गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया.जबकि गत वर्ष बिहार राज्य पुल निगम द्वारा पुल निर्माण के लिए मिट्टी की जांच के लिए जगह का मुआयना किया गया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कार्य नहीं किया गया.