विकास के मामले में पिछड़ा है बिहार: शिबू सोरेन

बीकोठी : विकास के मामले में आज भी बिहार पिछड़ा हुआ है. यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट है और सड़कें जर्जर है. लेकिन विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने मंगलवार को लतराहा के परास टोला क्रीड़ा मैदान पर बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उमेश पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:17 PM

बीकोठी : विकास के मामले में आज भी बिहार पिछड़ा हुआ है. यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट है और सड़कें जर्जर है. लेकिन विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने मंगलवार को लतराहा के परास टोला क्रीड़ा मैदान पर बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उमेश पासवान के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.

श्री सोरेन ने कहा कि इस बदहाली के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. इस बदहाल व्यवस्था में बदलाव सत्ता परिवर्तन से ही संभव है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सबको मौका दिया है. लेकिन बिहार की बदहाली समाप्त नहीं हो पायी. कहा कि एक बार पांच वर्ष के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा को मौका दें

तो इस राज्य की तसवीर बदल जायेगी. क्योंकि बिहार का विकास झामुमो ही कर सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत आदिवासियों ने पारंपारिक वाद्य यंत्र, डिग्गा और मानर बजा कर किया. सभा को रजनीश टुडू एवं बाबू लाल मरंडी ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version