वोट के सौदागरों को पहचानने की जरूरत : ददन
वोट के सौदागरों को पहचानने की जरूरत : ददन फोटो:- 03 पूर्णिया 25परिचय:- नुक्कड़ सभा के दौरान पूर्व मंत्री ददन पहलवान प्रतिनिधि, पूर्णियासीमांचल में वोट की तिजारत करने वाले घूम रहे हैं. कल तक जिनका सीमांचल से कोई रिश्ता नहीं था और जिन्होंने इस इलाके से रिश्ता तोड़ लिया था आज यहां आकर घडि़याली आंसू […]
वोट के सौदागरों को पहचानने की जरूरत : ददन फोटो:- 03 पूर्णिया 25परिचय:- नुक्कड़ सभा के दौरान पूर्व मंत्री ददन पहलवान प्रतिनिधि, पूर्णियासीमांचल में वोट की तिजारत करने वाले घूम रहे हैं. कल तक जिनका सीमांचल से कोई रिश्ता नहीं था और जिन्होंने इस इलाके से रिश्ता तोड़ लिया था आज यहां आकर घडि़याली आंसू बहा रहे हैं. ये वो लोग हैं जो जाति और धर्म के नाम पर वोट का विभाजन चाहते हैं. ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है. उक्त बातें राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू नेता ददन पहलवान ने मंगलवार को धमदाहा और रूपौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री पहलवान ने कहा कि सांसद पप्पू यादव राजद सुप्रीमो की कृपा से आज सांसद हैं. लेकिन भाजपा की गोद में जा बैठे हैं और सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं. कहा कि चिकनी-चुपड़ी बातों में नहीं फंस कर नीतीश कुमार के विकास के कार्यों पर मुहर लगायें ताकि बिहार में फिर से बहार आ सके. इस मौके पर शैलेंद्र कुमार गुप्ता, ई कौशल यादव, नंदकिशोर यादव, डाॅ आजमी आदि मौजूद थे.