युवा मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत पूर्णिया. जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 128 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला युवा मतदाताओं के हाथों होगा. लेकिन खास बात यह है कि इन प्रत्याशियों में अधिकांश अधेड़ और बुजुर्ग प्रत्याशी शामिल हैं. जबकि कुल मिला कर 20 फीसदी से भी कम युवा प्रत्याशी मैदान में अपनी दावेदारी जता रहे हैं. जाहिर है कि राष्ट्रीय दल हो या राज्य स्तरीय दल युवाओं को आज भी टिकट देने में कोताही बरती रही है. यह अलग बात है कि सबों ने युवा वोटरों पर ही अपनी आस लगा रखी है. जानकारी के अनुसार जिले में कुल वोटरों की संख्या 19,40,678 है. इनमें सर्वाधिक 63 फीसदी संख्या युवा मतदाताओं की है, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है. इनमें से 30 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं की संख्या 35 फीसदी, 30 से 40 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 28 फीसदी, 40 से 50 वर्ष आयु के मतदाताओं की संख्या 18 फीसदी, 50 से 60 वर्ष के आयु के मतदाताओं की संख्या 12 फीसदी है. जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या लगभग 07 फीसदी है. स्पष्ट है कि 63 फीसदी मतदाताओं के कंधे पर ही लोकतंत्र और सूबे का भविष्य निर्भर है. ——————–फोटो मतदाता परची से भी हो सकेगा मतदानपूर्णिया. मतदान करने के लिए मतदाता को पहचान पत्र की आवश्यकता होती है. इसमें इपिक सर्वप्रमुख है. लेकिन इपिक नहीं रहने पर भी 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गयी है. खास बात यह है कि फोटो मतदाता परची जो चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से घर-घर पहुंचाया गया है, को भी वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में शामिल किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी के अनुसार 93 फीसदी वोटरों को फोटोयुक्त मतदाता परची उपलब्ध करा दी गयी है. इसके अलावा जो वैकल्पिक पहचान पत्र निर्धारित किये गये हैं, उनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा केंद्र सरकार कर्मियों को जारी किया गया फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक और पोस्ट ऑफिस का फोटो युक्त पासबुक, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज आदि शामिल है. इसके अलावा सांसद, विधायक और विधान पार्षद की ओर से जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र के आधार पर भी वोट डाले जा सकते हैं. डीएम बाला मुरूगन डी के अनुसार, शाम पांच बजे से पहले जो भी मतदाता मतदान केंद्र परिसर में उपस्थित हो जायेंगे उन्हें वोट से वंचित नहीं किया जा सकता है. ——————–वीवीपैट मतदान के एहसास को बनायेगा खास पूर्णिया. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 2015 विधानसभा चुनाव में अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं. इस विधानसभा चुनाव में हर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में वोटर वेरीफायेबल पेपर ऑडिट टे्रल(वीवीपैटस) मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्णिया जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र में सभी 265 मतदान केंद्रों पर वीवीपैटस लगाये गये हैं. जिला मुख्यालय में कुल 340 वीवीपैटस मंगाये गये हैं. दरअसल इवीएम मशीन के पास ही वीवीपैटस मौजूद रहेगा जिसके तकनीकी संपर्क इवीएम से होगा. जैसे ही मतदाता इवीएम में अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम और तसवीर के आगे लगे बटन को दबायेगा, वीवीपैटस में स्पष्ट अंकित होगा कि मतदान किस प्रत्याशी और चुनाव चिह्न के खाते में गया है. यह अंकन अगले सात सेकेंड तक दिखायी देगा. दरअसल पूर्व में इवीएम की ईमानदारी पर गाहे-बगाहे उंगलियां उठती रही है. अब वीवीपैटस इवीएम की ईमानदारी का सबूत साबित होगा. जाहिर है पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए 2015 का मतदान एक खास एहसास भरा होगा. —————-सुरक्षित इवीएम की रहेगी व्यवस्था पूर्णिया. चुनाव के दौरान अगर इवीएम तकनीकी रूप से धोखा दे दे तो भी उससे निबटने की पर्याप्त व्यवस्था है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी के अनुसार सभी सेक्टर पदाधिकारी के पास अतिरिक्त इवीएम मशीन उपलब्ध रहेंगे. कहीं से भी इवीएम की खराब होने की सूचना मिलने पर 10 से 15 मिनट के अंदर वैकल्पिक इवीएम उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रखंड मुख्यालय और जोनल ऑफिस में भी रिजर्व इवीएम उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा इवीएम की खराबी दूर करने के लिए इंजीनियर भी प्रखंड और जिला मुख्यालय में मौजूद रहेंगे. ——————–चार विधानसभा क्षेत्र में लगेगी डबल इवीएम पूर्णिया. जिन विधानसभा क्षेत्रों में 15 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं, उन विधानसभा क्षेत्र में दो-दो इवीएम मशीन लगायी जायेगी. ऐसे चार विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें पूर्णिया सदर, रूपौली, धमदाहा एवं बनमनखी शामिल है. गौरतलब है कि पूर्णिया सदर में 25, रूपौली में 19, धमदाहा में 25 और बनमनखी में 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन चारों विधानसभा क्षेत्र के कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है. दरअसल एक इवीएम में कुल 16 बटन होते हैं, जिसमें 15 प्रत्याशियों के लिए एवं 16 वां नोटा के लिए होता है.
युवा मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की कस्मित
युवा मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत पूर्णिया. जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 128 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला युवा मतदाताओं के हाथों होगा. लेकिन खास बात यह है कि इन प्रत्याशियों में अधिकांश अधेड़ और बुजुर्ग प्रत्याशी शामिल हैं. जबकि कुल मिला कर 20 फीसदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement