बहुत हुआ प्रचार का शोर, आज चलेगा मतदाताओं का जोर
बहुत हुआ प्रचार का शोर, आज चलेगा मतदाताओं का जोर पूर्णिया. जिले की 07 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में गुरुवार को मतदान होगा. मतदान सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे के बीच आयोजित होगा और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आदर्श […]
बहुत हुआ प्रचार का शोर, आज चलेगा मतदाताओं का जोर पूर्णिया. जिले की 07 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में गुरुवार को मतदान होगा. मतदान सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे के बीच आयोजित होगा और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आदर्श आचार संहित के तहत जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार के लिए यंत्र व वाहनों के प्रयोग पर भी मंगलवार शाम पांच बजे से ही रोक लगा दिया है. प्रचार थमने से लोगों को चुनावी शोर से राहत मिली है. लेकिन अब वक्त राजनेताओं के बेचैनी की है. दरअसल गुरुवार को मतदाता अपना फैसला सुनायेंगे और इसी से प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का निर्धारण होगा. आज वोटरों का रहेगा बोलबालाबीते कुछ हफ्तों में प्रत्याशी व उनके समर्थक बोलते थे और मतदाताओं ने उनकी गतिविधियों पर नजर बना रखी थी. राजनेता सुनाते थे और जनता सुनती थी. लेकिन गुरुवार को नजारा उलट होगा. जहां राजनेता सुनने के लिए लालायित होंगे, लेकिन मतदाताओं की खामोशी उन्हें और भी अधिक बेचैन करेगी. बहरहाल गुरुवार को वोटरों का ही बोलबाला रहेगा. वोटरों के फैसले 08 नवंबर को मतगणना तिथि को ही सामने आयेंगे और यह राजनेताओं के दावं-पेच की भी पोल खोलेगा. 128 प्रत्याशियों का होगा भविष्य निर्धारणजिले की 07 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को होने वाला मतदान 128 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य की दिशा का निर्धारण करेगा. जाहिर है जीत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक ही प्रत्याशी की होगी. लेकिन उसका प्रतिद्वंद्वी कौन रहेगा इस पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. बहरहाल वोटरों का आज का चोट कुछ नेताओं के राजनीतिक भविष्य को मुकाम दे सकता है और कुछ का बेड़ा गर्क हो सकता है. यही कारण है कि मतदान को लेकर प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. ————————-प्रभात अपील वोट करें, लोकतंत्र में सहभागी बनेंपूर्णिया. जिले के सभी सजग मतदाताओं से प्रभात खबर अपील करता है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनें तथा आज अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. क्योंकि मतदान ही वह माध्यम है, जिसके जरिये हम लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. साथ ही यह निर्धारण भी कर सकते हैं कि अगले पांच सालों तक हमारे इलाके का प्रतिनिधित्व कौन करेगा और विकास के क्या पैमाने होंगे. कुछ लोगों की दलील होती है कि उन्हें कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है और वे वोट बहिष्कार करेंगे. ऐसे मतदाताओं से अपील है कि वे नोटा का प्रयोग करें, ताकि प्रतिनिधियों तक भी उनके विरोध की गूंज पहुंचे और उन्हें पता चले कि लोगों ने उन्हें नकार दिया है. प्रभात खबर सभी मतदाताओं से यह अपील भी करता है कि वे किसी तरह की अफवाह में ना आयें तथा उसके प्रसार से बचें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें. साथ ही इससे हमें भी अवगत करायें. हमारा संपर्क संख्या है -06454-244591