17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमदाहा : जलपान से पहले मतदान के लिए पहुंचे मतदाता

धमदाहा : जलपान से पहले मतदान के लिए पहुंचे मतदाता पंकज भारतीय/संतोष/रौशन/देवदत्त -धमदाहा. कभी चुनाव में व्यवधान और हिंसा के लिए चर्चित रहे धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को लोकतंत्र के महापर्व के प्रति लोगों की गहरी आस्था उभर कर सामने आयी. मतदाताओं में अपने दायित्व के प्रति जज्बा और जुनून इस कदर देखा गया […]

धमदाहा : जलपान से पहले मतदान के लिए पहुंचे मतदाता पंकज भारतीय/संतोष/रौशन/देवदत्त -धमदाहा. कभी चुनाव में व्यवधान और हिंसा के लिए चर्चित रहे धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को लोकतंत्र के महापर्व के प्रति लोगों की गहरी आस्था उभर कर सामने आयी.

मतदाताओं में अपने दायित्व के प्रति जज्बा और जुनून इस कदर देखा गया कि मतदान के लिए नियत समय 07 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी. खास बात यह थी कि महिलाओं ने घरेलू काम से पहले मतदान में शामिल होना जरूरी समझा. बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या भी अच्छी-खासी देखी गयी.

कुल 65 फीसदी मतदान हुआ. जाहिर है इस महापर्व को मनाने में लोगों ने खूब दरियादिली दिखायी. वोटिंग प्रतिशत 2015 विधानसभा – 65. 002010 विधानसभा – 61. 772014 लोकसभा – 62. 61-जज्बासत्य नारायण पोद्दार (80 वर्ष) यह प्रजातांत्रिक व्यवस्था है, इसलिए इसमें मेरी गहरी आस्था है. यह प्रजातंत्र ही है कि हम दिनों-दिन प्रगति कर रहे हैं.

इसलिए मैं मत अवश्य डालता हूं. (बूथ नंबर -38)फोटो:- धमदाहा 04——————–जुनून आलोक चौधरी (26 वर्ष, आइटी प्रोफेशनल) मैं पुणे में नौकरी करता हूं. सिर्फ मतदान के लिए अपने गांव आया हूं. यह मेरा पहला मतदान है. मतदान देकर मुझे लग रहा है कि मैं भी एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक हूं. (बूथ नंबर – 131)फोटो:- धमदाहा 08-झलकियां इवीएम हुआ खराब सरसी के बूथ संख्या 39 पर मतदान आरंभ होने के पहले ही इवीएम में गड़बड़ी आ गयी.

इस वजह से 25 मिनट से अधिक समय तक मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा. यही स्थिति पास के बूथ संख्या 40 की भी थी. इस वजह से मतदाताओं में आक्रोश भी दिखा. एसडीएम का मोबाइल बजता रहा बूथ नंबर 131 और 132 में मतदान केंद्र के अंदर अंधेरा था. इसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर 9473191363 पर कुछ मतदाताओं ने करनी चाही. एसडीएम साहब की घंटी बजती रही, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव करना मुनासिब नहीं समझा.

इतना ही नहीं उन्होंने वापस कॉल करना भी उचित नहीं समझा. जबकि सरकारी नंबर इसी तरह के कामकाज के लिए होता है. सेक्टर मजिस्ट्रेट से हुई झड़पबूथ नंबर 116 बंशी पुरंदाहा में सेक्टर मजिस्ट्रेट डा सुशील कुमार की बूथ एजेंट आशुतोष कुमार सिंह से पहले कहासुनी और फिर झड़प हो गयी. इस वजह से इस केंद्र पर सुबह 09:30 बजे से 10:30 बजे तक मतदान बाधित रहा. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई और मतदान आरंभ हुआ.

सात कॉलम की तसवीर -फोटो धमदाहा 1-मुख्य खबर -सुबह के 6:45 बज रहे थे और विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 39 और 40 आदर्श मध्य विद्यालय सरसी में मतदाताओं की कतार लग चुकी थी. अर्द्ध सैनिक बल के जवानों ने अपना स्थान संभाल रखा था. लेकिन इवीएम मशीन में गड़बड़ी की वजह से मतदान लगभग आधे घंटे विलंब से आरंभ हुआ.

पास के ही बूथ संख्या 38 पर भी अर्द्ध सैनिक बल के जवान पूरी तन्मयता के साथ वोट गिराने में लोगों के मददगार बने हुए थे. मतदान केंद्रों पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखी गयी. जहां महिला मतदाताओं की लंबी कतार थी, वहां महिलाएं आपस में घरेलू बातचीत करती नजर आयी. खास बात यह नजर आयी कि परदानशी महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंची. मीरगंज में स्थित मॉडल मतदान केंद्र पर प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने पहुंच कर जायजा लिया.

चौक-चौराहे से लेकर गांव की गलियों तक पर पुलिस की निगाह रही. वही सड़कों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा कम लेकिन वाहनों का आवागमन जारी रहा. कई प्रत्याशी भी बूथ दर बूथ स्थिति का अवलोकन करते नजर आये. धमदाहा बाजार में अन्य दिनों की तरह ही चहल-पहल भी दिखी.

-यूं घटता-बढ़ता रहा वोट का प्रतिशत08 बजे – 6. 8909 बजे – 11. 4310 बजे – 21. 1011 बजे – 28. 0012 बजे – 32. 0001 बजे – 44. 2102 बजे – 48. 3203 बजे – 55. 0104 बजे – 61. 3505 बजे – 65. 00——————–एक वोट खुद के लिएशिवशंकर ठाकुर (एनडीए)पूरे राज्य में बदलाव की बयार बह रही है, इससे धमदाहा भी अछूता नहीं है.

मुझे पूरा विश्वास है कि धमदाहा के मतदाता बदलाव के बयार के साक्षी बनेंगे. क्योंकि हम सबको न्याय, सबका विकास में आस्था रखते हैं. फोटो – 16ज्योति रानी झा (निर्दलीय) जनता परिवर्तन के मूड में है और ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहती है, जो काम में विश्वास रखता हो. ऐसे लोगों को जनता पहचानती भी है. लिहाजा मेरी जीत तय है.

फोटो – 15-इनका वोट बिहार के लिएफोटो – 3फोटो – 7फोटो – 12फोटो – 13—. बेटा ठीक त पुतोहूओ रहते ठीक मतदान केंद्र पर महिलाएं उमड़ कर पहुंची. यही वजह थी कि हर मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. ऐसे में अपनी बारी की इंतजार में खड़ी महिलाएं अगल-बगल खड़ी महिलाओं से घरेलू बातचीत में व्यस्त दिखी. बूथ संख्या 38 पर मीरा देवी गायत्री देवी से हाल-चाल पूछी तो गायत्री ने कहा ‘ वोट डालना था तो जलपान से पहले ही बूथ पर चली आयी ‘.

पास खड़ी एक महिला ने कहा ‘ आय काल के पतोहू सात बजे सुतिये के उठे छै. कोना सबेर नश्ता बनते ‘. हस्तक्षेप करते हुए मीरा देवी बोली ‘ बेटा ठीक रहते तय पुतोहुओ ठीक रहते ‘. ठीक उसी तरह की चर्चा डकैता मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर भी हो रही थी. चर्चा के दौरान खैरून निशा ने कहा ‘ बेटा पर ते पतोहू कब्जा केयर लने छै.

कोह न क बाकी दिन कायट लैय के छै ‘. फोटो:- 17—एंकर खबर बदली-बदली है अब सरसी की फिजांधमदाहा विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा सरसी है. 2000 के दशक में यह इलाका अपराध, गैंगवार और जातिगत वैमनस्यता के लिए जाना जाता था. खासकर चुनाव के समय इस इलाके में दबंगों और बूथ लुटेरों की तूती बोलती थी.

वर्ष 2004 के विधानसभा चुनाव में सरसी सुर्खियों में तब आया था, जब महादलित समुदाय के लोगों को दबंगों ने हथियार के बल पर वोट देने से रोका था. लेकिन उसी सरसी में एक दशक के बाद अब शांति का माहौल है.

गैंगवार और अपराध बीते दिनों की बात है. गुरुवार को जितनी शांति और सुकून के बीच यहां चुनाव संपन्न हुआ, उससे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह वही सरसी है जहां दिन में भी बंदूकें गरजती थी और बूथ हरण यहां आम बात थी. –आदर्श जैसा नहीं नजर आया केंद्र जिले में 152 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया था. इसमें धमदाहा विधानसभा क्षेत्र का उत्क्रमित उच्च विद्यालय मीरगंज बूथ संख्या 149 भी शामिल था.

लेकिन आदर्श जैसी यहां कोई स्थिति नजर नहीं आयी. केवल इतना किया गया था कि एक छोटा पंडाल जिसमें मुश्किल से 20 से 25 लोग खड़े हो सकते थे, टांगा हुआ था. वेबकास्टिंग की व्यवस्था जरूर थी. लेकिन लंबे कतार में खड़े मतदाताओं के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी. न ही पेयजल की कोई व्यवस्था नजर आयी. अन्य सुविधाओं की बात ही बेमानी है.

फोटो: धमदाहा 1-कतार में खड़ी महिलाएं 2-हम हैं तैयार 3-मतदान करती महिला 4-जज्बा, सत्य नारायण पोद्दार 5-बूथ नं 40 पर लगी लंबी कतार 6-म वि डकैता बूथ 60 पर तैनात जवान और कतारबद्ध मतदाता 7-बूथ नं 149 मीरगंज में कतारबद्ध बुर्कानशी 8-जुनून-आलोक चौधरी, बूथ नं 131

धमदाहा 9-पहली बार वोट डाल कर उत्साहित युवती 10-चुनाव के बावजूद बाजारों में चहल-पहल 11-इंतजार की घड़ी हुई खत्म 12-बुजुर्ग मतदाता 13-युवा मतदाता 14-युवा मतदाता 15-ज्योति रानी 16-एनडीए प्रत्याशी शिव शंकर ठाकुर 17-महिला मतदाता 18-जज्बा और जुनून की हद, 100 वर्षीय मोहम्मद सिराजुद्दीन ने बीमारी के बावजूद बूथ संख्या 77 पर किया मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें