भूविवाद को लेकर मारपीट, तीन जख्मी

भूविवाद को लेकर मारपीट, तीन जख्मी टीकापट्टी. भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक को मामूली चोटें आयी हैं. घायल अरुण मंडल, कोकन मंडल एवं उमा देवी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली में भरती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

भूविवाद को लेकर मारपीट, तीन जख्मी टीकापट्टी. भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक को मामूली चोटें आयी हैं. घायल अरुण मंडल, कोकन मंडल एवं उमा देवी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली में भरती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए अरुण एवं कोकन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर अरुण मंडल ने रूपौली थाना में आवेदन दिया है. बताया गया कि शुक्रवार को अरुण मंडल एवं कोकन मंडल एक खेत में पुआल जमा कर रहा था. इसी क्रम में उसका सुमन एवं शोभा देवी से विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. फोटो: 6 पूर्णिया 17,18,19परिचय: सभी घायल

Next Article

Exit mobile version