पप्पू यादव की हालत में सुधार, आईसीयू से बाहर111

पूर्णिया : जनअधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की हालत में सुधार के बाद शुक्रवार को उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया. सांसद श्री यादव की हालत अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उनका उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों ने उन्हें आराम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:07 PM

पूर्णिया : जनअधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की हालत में सुधार के बाद शुक्रवार को उन्हें आईसीयू से बाहर निकाला गया. सांसद श्री यादव की हालत अभी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. उनका उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

जानकारी देते हुए सांसद श्री यादव के करीबी व छात्र नेता राजेश यादव ने बताया कि श्री यादव को अगले पांच दिनों के लिए अस्पताल में रहने की सलाह दी गयी है. डॉक्टरों ने बताया कि चुनावी भागदौड़ थकावट के कारण सांसद श्री यादव की तबीयत बिगड़ी थी.

गौरतलब है कि बुधवार की शाम पूर्णिया स्थित आवास पर सांसद पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. गुरुवार को उनकी पत्नी व सुपौल सांसद रंजीत रंजन चिकित्सकों के साथ एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली ले गयी, जहां उन्हें एम्स के आईसीयू में भरती कराया गया. फोटो: 6 पूर्णिया 21परिचय: पप्पू यादव

Next Article

Exit mobile version