सड़क दुर्घटना में चार जख्मी
सड़क दुर्घटना में चार जख्मी जलालगढ़. सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात चार व्यक्ति घायल हो गये. जलालगढ़ स्थित करयात गांव के समीप एनएच 57 पर बाइक और ठेला गाड़ी की टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे. घायलों में बाइक चालक सुनील मंडल […]
सड़क दुर्घटना में चार जख्मी जलालगढ़. सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात चार व्यक्ति घायल हो गये. जलालगढ़ स्थित करयात गांव के समीप एनएच 57 पर बाइक और ठेला गाड़ी की टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे. घायलों में बाइक चालक सुनील मंडल (35), सिमली देवी(50), जुली कुमारी(14) सभी काठाबाड़ी बर्धा के निवासी हैं. जबकि ठेला चालक खुबलाल(47) स्थानीय निवासी है. बाइक सवार पूर्णिया से बर्धा की ओर जा रहे थे. बाइक और ठेला एक ही दिशा में जा रहा था. बाइक की गति इतनी तेज थी कि ठेला के पिछले भाग का परखच्चा उड़ गया. घायलों को स्थानीय युवकों के सहयोग से पीएचसी पहुंचाया गया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. इसमें गंभीर रूप से घायल सुनील मंडल और सिमली देवी को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.