बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान
बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान बायसी. शनिवार को होली क्रॉस स्कूल के बच्चों की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सड़क एवं बाजार की सफाई की गयी. सफाई अभियान में कक्षा आठ, नौ और दस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बच्चों की ओर से पूर्णिया मोर मार्केट जो बंगाल और बिहार का बॉर्डर है, […]
बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान बायसी. शनिवार को होली क्रॉस स्कूल के बच्चों की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत सड़क एवं बाजार की सफाई की गयी. सफाई अभियान में कक्षा आठ, नौ और दस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बच्चों की ओर से पूर्णिया मोर मार्केट जो बंगाल और बिहार का बॉर्डर है, उसकी सफाई की गयी. बच्चे हाथों में दस्ताना पहनकर कुदाल और टोकरी लेकर सफाई में लगे रहे. इस अभियान में स्कूल की प्राचार्य सिस्टर आइरिन तिरू ने भी हिस्सा लिया. मौके पर मिस इला पाल, मिस लीना टोप्पो, समीर, सोमेश एवं सुरंजन समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.