हिट हुआ पहले मतदान, फिर जलपान का नारा
हिट हुआ पहले मतदान, फिर जलपान का नारा – पुरुषों पर भारी पड़ी आधी आबादी- केवल पूर्णिया विधानसभा में महिलाएं रहीं पीछे- सबसे अधिक बायसी और सबसे कम रूपौली में महिलाओं ने किया मतदान ———————पूर्णिया केस स्टडी-1सरसी के बूथ नंबर 38 पर 70 वर्षीया मीरा देवी गुरुवार को सुबह 07:30 बजे ही कतार में आकर […]
हिट हुआ पहले मतदान, फिर जलपान का नारा – पुरुषों पर भारी पड़ी आधी आबादी- केवल पूर्णिया विधानसभा में महिलाएं रहीं पीछे- सबसे अधिक बायसी और सबसे कम रूपौली में महिलाओं ने किया मतदान ———————पूर्णिया केस स्टडी-1सरसी के बूथ नंबर 38 पर 70 वर्षीया मीरा देवी गुरुवार को सुबह 07:30 बजे ही कतार में आकर खड़ी हो गयी थी. इत्मीनान भाव से अपने बारी का इंतजार कर रही मीरा देवी ने बातचीत के क्रम में बताया कि वह डायबिटीज की रोगी है, बावजूद आज बिना कुछ खाये-पीये मतदान करने चली आयी. कारण पूछने पर मीरा देवी ने बताया कि ‘ यह पांच वर्ष में आने वाला महापर्व है, इसलिए जलपान से पहले मतदान जरूरी था ‘. केस स्टडी-2सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 35 पर नजमा फातिमा पूरे परिवार के साथ मतदान के लिए सुबह 07 बजे ही पहुंच गयी थी. श्रीमती फातिमा के साथ बच्चे भी थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि सुबह जग कर नित्य क्रिया से निवृत्त होने के बाद सीधे मतदान केंद्र पर ही चली आयी. यहां से लौट कर फिर सबों के लिए नाश्ता बनाऊंगी. श्रीमती फातिमा ने कहा ‘ लोकतंत्र में मतदान की अपनी अहमियत है और बांकी दिन तो रोजमर्रे की जिंदगी तो चलती ही रहती है. सचमुच चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गढे गये नारों में शामिल एक नारा ‘ पहले मतदान, फिर जलपान ‘ पूरी तरह हिट रहा. महिलाओं ने लीक से हट कर गुरुवार को घरेलू कामकाज छोड़ कर मतदान केंद्र का रूख किया. जिसका नतीजा भी सामने आया. खास बात यह नजर आयी कि अन्य चुनाव की तरह महिलाओं ने दोपहर में नहीं सुबह में ही वोट डालना जरूरी समझा. महिलाओं में भी युवती, अधेड़ और बुजुर्ग का फासला मिटता नजर आया. इस प्रकार मत डालने में पुरुषों पर भारी पड़ी आधी आबादी. प्राप्त आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक बायसी में 74.76 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि रूपौली में सबसे कम 65.14 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. इस प्रकार 07 विधानसभा क्षेत्र में से 06 विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं आगे रही तो केवल पूर्णिया विधानसभा में महिला मतदाता पुरुषों से पीछे रह गयी. विधानसभा- डाले गये मत- पुरुष- महिलाअमौर– 1,68,494—- 76,633- 91,861बायसी– 1,60,741— 73,866– 86,874कसबा– 1,81,182— 88,168— 93,013बनमनखी- 1,63,811– 74,298— 89,513रूपौली– 1,80,515– 88,717— 91, 798धमदाहा- 1,87,796– 93,056— 94,740पूर्णिया– 1,85,578– 98,201— 87,377फोटो:- 07 पूर्णिया 06परिचय:- पूर्णिया में मतदान करती महिलाएं