तीन घेरे में थी मतगणना केंद्र की सुरक्षा पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में बना मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था तीन घेरे में की गयी थी. मतगणना परिसर में पारा मिलिट्री के बल तैनात थे, वहीं दूसरे घेरे में बीएमपी एवं तीसरे घेरे में बिहार पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था. सबसे बाहर एवं अंदर के घेरों की सड़कों पर दर्जनों ड्राप गेट लगाया गया, जहां सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी.मुख्य गेट पर लगा मेटल डिटेक्टर मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. जहां अंदर प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पूरी जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाती रही. इसके अलावा पारा मिलिट्री के जवान सेंसर से जांच करते रहे.डीएम एवं एसपी रहे दिन भर व्यस्त मतगणना केंद्र परिसर में डीएम बाला मुरूगन डी एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी दिन भर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनेटरिंग करते रहे. इसके अलावा दर्जनों दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी तैनात किये गये थे. कॉलेज गेट के मुख्य गेट को छोड़ कर अन्य सड़कों से मतगणना परिसर में आने की अनुमति नहीं थी. आम लोगों के लिए चार चक्का वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रंगभूमि मैदान में की गयी थी. वहीं प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के वाहन मतगणना केंद्र के बाहर खड़ी की गयी थी. चौक -चौराहों पर तैनात रही पुलिस मतगणना को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी सहित बलों को तैनात किया गया था. मतगणना के परिणाम घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों को जुलूस की अनुमति नहीं थी. इस बाबत गिरजा चौक, आर एन साह चौक, थाना चौक, लाइन बाजार चौक, जनता चौक आदि जगहों पर पुलिस की तैनाती रही.
तीन घेरे में थी मतगणना केंद्र की सुरक्षा
तीन घेरे में थी मतगणना केंद्र की सुरक्षा पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में बना मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था तीन घेरे में की गयी थी. मतगणना परिसर में पारा मिलिट्री के बल तैनात थे, वहीं दूसरे घेरे में बीएमपी एवं तीसरे घेरे में बिहार पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था. सबसे बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement