Purnia news : बियाडा बनमनखी से एनएच तक 60 फीट चौड़ी सड़क व दो ओवरब्रिज बनेंगे

औद्योगिक प्रक्षेत्र बनमनखी से एनएच 107 को जोड़ने के लिए शनिवार को अमीन के साथ सड़क का सर्वे किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:24 PM

बनमनखी . औद्योगिक प्रक्षेत्र बनमनखी से एनएच 107 को जोड़ने के लिए शनिवार को अमीन के साथ सड़क का सर्वे किया गया. इस दौरान एसडीओ चंद्र किशोर सिंह, अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन, आरसीडी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर पंकज कुमार, आरसीडी के सहायक अभियंता मौजूद थे. बता दें बनमनखी चीनी मिल की 118.55 एकड भूमि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अधिसूचित करते हुए औद्योगिकरण हेतु बियाडा, उद्योग विभाग को दी की गयी है. औद्योगिक क्षेत्र की घेराबंदी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अन्य आधारभूत संरचना विकसित करने का कार्य प्रस्तावित है. औद्योगिक क्षेत्र, बनमनखी में स्थापित हो रहे तथा स्थापित होने वाले इकाईयों के भारी वाहन के आवागमन में कठिनाई न हो, इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र, बनमनखी से एनएच तक के चौड़ी सड़क की आवश्यकता है. आरसीडी के एक्सक्यूटिव इंजीनियर पंकज कुमार ने बताया कि एनएच 107 से औद्योगिक क्षेत्र बियाडा की भूमि तक जाने के लिए 60 फीट चौड़ी सड़क की आवश्यकता होगी. वहीं एन एच 107 से औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर जाने के लिए दो जगह पर रेल की पटरियों को पार करना पड़ेगा. भारी वाहन को आवागमन में कठिनाई न हो और सड़के बाधित न हो उसके लिए भी विकल्प ढूंढा जा रहा है. ट्रेन की दो जगह क्रासिंग को लेकर ओवरब्रिज बनाने पर भी विचार किया जा सकता है ताकि दो जगह पर रेल की पटरी को क्रॉस ना करना पड़े. फोटो परिचय:- 21 पूर्णिया 26- सड़क की जमीन का सर्वे करते पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version