बजट का 60 प्रतिशत सेहत पर खर्च करनेवाला बिहार अकेला राज्य : मंगल पांडेय

साढ़े 17 हजार नयी नियुक्तियों के लिए की जा रही कवायद

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:06 PM
an image

पहले पेज के लिए

………………………………….

– साढ़े 17 हजार नयी नियुक्तियों के लिए की जा रही कवायद

कसबा/श्रीनगर (पूर्णिया). जिले के श्रीनगर प्रखंड में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश का इकलौता राज्य बिहार ही है जो अपने पूरे वार्षिक बजट का 60 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लगाता है. पहले बिहार के सरकारी अस्पतालों के बारे में बोला जाता था कि अस्पताल में रूई और सूई मिलती ही नहीं है. लेकिन अब सरकारी अस्पतालों में सभी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है. सिटी स्कैन से लेकर सभी सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि जब मैं पहले भी स्वास्थ्य मंत्री बना था तो मेरे द्वारा 38 हजार नियुक्तियां की गई थी. इसमें चिकित्सक सहित टेक्नीशियन की बहाली की गई थी. अभी साढ़े 17 हजार रिक्तियां की अधियाचना विभाग को भेज दी गयी है. जो आनेवाले दो महीना में आ जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जिलेभर के लिए 25 करोड़ 60 लाख की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया.इस मौके पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन, कसबा विधायक मो. अफाक आलम, रूपौली विधायक शंकर सिंह, हम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, भाजपा नेता संजय मिर्धा, किशोर जायसवाल, अनिल ठाकुर आदि मौजूद थे.

फोटो-1 पूर्णिया 7- समारोह को संबोधित करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

8- शिलान्यास-उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version