शहर के 12 घाटों पर 60 हजार व्रती करेंगे अर्घ्य अर्पित
सुविधा को लेकर निगम व प्रशासन की कवायद
छठ घाटों पर सुरक्षा व सुविधा को लेकर निगम व प्रशासन की कवायद
खतरनाक घाटों पर की गई है बेरिकेडिंग, एनडीआरएफ टीम भी तैनात
पूर्णिया. छठ महापर्व को लेकर शहर में जिला प्रशासन ने लगभग अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस साल शहर के 12 घाटों पर लगभग 60 हजार व्रती भगवान भुवन भाष्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे. इन सभी घाटों पर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है जबकि नगर निगम की ओर से व्रतियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. मेयर विभा कुमारी खुद छठ घाटों की पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रही हैं. निगम की ओर से खास तौर पर घाटों के पहुंच पथ और प्रकाश व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 05 नवम्बर से हो रही है. इस दिन नहाय-खाय है और व्रती नदी स्नान के लिए सौरा नदी पहुंचते हैं. यहां बैरीकेडिंग का खास इंतजाम किया गया है और एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर घाटों पर गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम के अलावा ऐम्बुलेंस और अग्निशमन की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सभी घाटों पर पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया गया है और इसके लिए सम्बन्धित थानों को भी निर्देश दिए गये हैं.हर घाट पर सुविधा मुहैया कराने का जतन
जानकारी के अनुसार पूर्णिया सिटी में चार घाट हैं जहां 20 हजार लोग जुटते हैं जबकि पक्की तालाब के चार घाटों पर करीब दस हजार की भीड़ रहती है. इसी तरह ततमा टोली के छठ पोखर घाट तथा चूनापुर घाट पर 5-5 हजार लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. शहर के कलाभवन घाट पर दो हजार और गुलाबबाग के दमका नहर घाट पर करीब 15 से 20 हजार लोग अर्घ्य देते हैं. कई अन्य घाट भी शहर में हैं जहां जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से व्यवस्था की जा रही है. यह कोशिश की जा रही है कि जिन घाटों को खतरनाक माना जाता रहा है वहां व्यवस्था में कोई चूक न हो.कहते हैं नगर आयुक्त
नगर निगम के सभी छठ घाटों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी घाटों पर सुरक्षा को लेकर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा लाइटिंग और घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी है. हर स्तर पर व्यवस्था की जा रही है ताकि व्रतियों को कोई दिक्कत नहीं हो.कुमार मंगलम, नगर आयुक्त, पूर्णिया———————-
कहां-कहां होता है छठ
चूनापुर घाटसिटी में सौरा नदी घाट
पूर्णिया पक्की तालाबपोलिटेक्निक चौक घाट
ततमा टोली छठ पोखरकला भवन घाट
रामबाग छोटी पुलियाखुश्कीबाग कप्तान पाड़ा
मिलन पाड़ा घाटबैलौरी सौरा नदी घाटअब्दुल्लानगर दरगाह पोखर
गुलाबबाग दमका घाटशिव मंदिर पोखर, गुलाबबाग
………………………फोटो-3 पूर्णिया 4-कला भवन छठ घाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है