अबतक लगभग 60 हजार एमटी धान की हो चुकी है खरीद

धान की सरकारी खरीद के लिए अब मात्र एक सप्ताह का समय शेष

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:28 PM

धान की सरकारी खरीद के लिए अब मात्र एक सप्ताह का समय शेष

सबसे ज्यादा धान की खरीद बनमनखी प्रखंड में

पूर्णिया. किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी दर पर धान की खरीद को लेकर सहकारिता विभाग लगातार सक्रिय है. निर्धारित समय के अनुसार धान की सरकारी खरीद के लिए अब मात्र एक सप्ताह का ही समय शेष रह गया है. लगभग एक लाख नौ हजार एमटी धान के खरीद की लक्ष्य के तहत विभाग ने अपने पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के माध्यम से विगत 1 नवम्बर से धान की खरीद शुरू कर दी जो 15 फरवरी तक की जानी है. जबकि सीएमआर प्राप्ति की तिथि 15 जून तक निर्धारित है. इस दफा सरकार ने साधारण धान हेतु क्रय मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल का भाव निर्धारित किया है जो गत वर्ष की तुलना में 117 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. विभागीय निर्देश के अनुसार पैक्स को धान उपलब्ध करने वाले किसानों को पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर उनके खाते में धान की राशि का भुगतान किया जा रहा है.

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष खरीद का दायरा बढ़ा

जिले में सभी 14 प्रखंडों के पैक्सों व व्यापार मंडलों में धान की खरीद चल रही है. विभिन्न पैक्सों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद को लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने भी अपनी प्रतिबद्धता भी दुहराई है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान की खरीद का दायरा बढ़ा है. वर्ष 2024 में धान खरीद की आखिरी तिथि तक जहां कुल खरीद लगभग 48 हजार मीट्रिक टन रही थी वहीं इस वर्ष अबतक की खरीद ने इस आंकड़े को पार कर लिया है और तिथि समाप्ति से एक सप्ताह पूर्व लगभग 60 हजार एमटी से ज्यादा धान की खरीद की जा चुकी है. जबकि विभाग का यह भी अनुमान है कि खरीद की आखिरी तिथि 15 फरवरी तक यह लगभग 70 हजार मीट्रिक टन तक पहुंच सकती है.—————

वर्ष धान का समर्थन मूल्य

2023-24 – 2183 साधारण धान/प्रति क्विंटल,

2203- ग्रेड A धान/प्रति क्विंटल

2024-25 – 2300 साधारण धान/प्रति क्विंटल,

2320- ग्रेड A धान/प्रति क्विंटल

—————-अबतक सहकारिता विभाग ने अपने 215 पैक्सों व 9 व्यापार मंडलों के माध्यम से कुल 7,630 किसानों द्वारा कुल 60,183.649 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. सबसे अधिक धान की खरीद बनमनखी प्रखंड में हुई है जहां 25 पैक्सों व 1 व्यापारमंडल के माध्यम से 988 किसानों से अबतक 9181.164 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. वहीँ सबसे कम खरीद वाला प्रखंड भवानीपुर है जहां अबतक 2014.225 मीट्रिक टन धान की खरीद सम्भव हुई है.

किसानों के लिए व्यवस्था

न्यूनतम समर्थन मूल्य – 2300 रुपये प्रति क्विंटल.

48 घंटे में राशि का भुगतान.

. निबंधित रैयत किसानों के लिए अधिकतम सीमा 250 क्विंटल. गैर रैयत निबंधित किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल. 15 फरवरी तक पैक्सों एवं व्यापार मंडलों पर होगी खरीद.

—————-

कहते हैं अधिकारी

जिले में धान की खरीद आगामी 15 फरवरी तक की जानी है, जो अब मात्र एक सप्ताह शेष रह गयी है. किसानों से धान क्रय के साथ साथ सीएमआर का भी कार्य चल रहा है. धान विक्रय करने वाले किसानों के बीच राशि का भी भुगतान समय पर किया जा रहा है. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान की अच्छी खरीद हुई है.अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version