नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज भवानीपुर. वसंतपुर चिंतामणि पंचायत अंतर्गत बसमन निवासी जयमाला देवी ने अपनी पुत्री हीरामणि कुमारी (12 वर्ष) के अपहरण का आरोप अपने ट्रैक्टर ड्राइवर नरेश कुमार शर्मा, निवासी मुरलीगंज पर लगाया है. इस बाबत जयमाला देवी द्वारा बलिया ओपी में आवेदन दिया गया है. मामले में भवानीपुर थाना कांड संख्या 240/15 […]
नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज भवानीपुर. वसंतपुर चिंतामणि पंचायत अंतर्गत बसमन निवासी जयमाला देवी ने अपनी पुत्री हीरामणि कुमारी (12 वर्ष) के अपहरण का आरोप अपने ट्रैक्टर ड्राइवर नरेश कुमार शर्मा, निवासी मुरलीगंज पर लगाया है. इस बाबत जयमाला देवी द्वारा बलिया ओपी में आवेदन दिया गया है. मामले में भवानीपुर थाना कांड संख्या 240/15 दर्ज कर लिया गया है. जयमाला देवी के अनुसार शनिवार को वह ट्रैक्टर का सामान खरीदने विशनपुर गयी थी. संध्या जब घर लौटी तो उसकी पुत्री घर में नहीं थी. खोजबीन करने पर पता चला कि दो-तीन महीने पहले तक उसका ट्रैक्टर चलाने वाला ड्राइवर नरेश कुमार शर्मा कहीं लेकर चला गया है. काफी खोजबीन की लेकिन उसे अपनी पुत्री का पता नहीं चला.