पूर्णिया : दुर्घटना में लोहा व्यवसायी की मौत

पूर्णिया : दुर्घटना में लोहा व्यवसायी की मौत-दूसरा गंभीर-दुकान बंद कर कसबा जा रहे थे व्यवसायी प्रतिनिधि, जलालगढ़सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में स्थानीय लोहा व्यवसायी कन्हैया साहा(38) की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना एनएच 57 स्थित ओवर ब्रीज के समीप हुई. इसमें एक अन्य व्यवसायी निरंजन उर्फ पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 9:46 PM

पूर्णिया : दुर्घटना में लोहा व्यवसायी की मौत-दूसरा गंभीर-दुकान बंद कर कसबा जा रहे थे व्यवसायी प्रतिनिधि, जलालगढ़सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में स्थानीय लोहा व्यवसायी कन्हैया साहा(38) की मौत हो गयी. सड़क दुर्घटना एनएच 57 स्थित ओवर ब्रीज के समीप हुई. इसमें एक अन्य व्यवसायी निरंजन उर्फ पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि दोनों व्यवसायी स्थानीय बाजार स्थित प्रतिष्ठान को बंद कर अपने घर कसबा जा रहे थे. दोनों बाइक (बीआर 39एम 7119) से कसबा के लिए ब्रीज को पार कर अपने लेन(सड़क) में जा रहा थे. इस क्रम में एक बड़े वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिसमें घटना स्थल पर कन्हैया की मौत हो गयी तथा पिंटू घायल हो गया. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच कर घायल को पीएचसी भेज दिया. वहीं मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही कसबा और स्थानीय बाजार के लोगों की भीड़ लग गयी. मृतक के परिजन की चीत्कार से पीएचसी का माहौल गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version