profilePicture

बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने मनायी दीपावली

बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने मनायी दीपावली पूर्णिया.मधुबनी के जयप्रकाश कॉलोनी स्थित बचपन प्ले स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से दीपावली और चिल्ड्रेन्स डे मनाया गया. इस मौके पर प्राचार्या प्रियंवदा मिश्रा द्वारा बच्चों को दीपावली मनाने के कारण और चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से बताया गया. निदेशक प्रमोद मिश्रा के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:38 PM

बचपन प्ले स्कूल में बच्चों ने मनायी दीपावली पूर्णिया.मधुबनी के जयप्रकाश कॉलोनी स्थित बचपन प्ले स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से दीपावली और चिल्ड्रेन्स डे मनाया गया. इस मौके पर प्राचार्या प्रियंवदा मिश्रा द्वारा बच्चों को दीपावली मनाने के कारण और चाचा नेहरू के बारे में विस्तार से बताया गया. निदेशक प्रमोद मिश्रा के अलावा शिक्षिका प्रियंका, शान्या, ज्योति और नेहा ने बच्चों के संग मिल कर लक्ष्मी और गणेश की पूजा की और आरती भी संपन्न किया. पूजा-पाठ के बाद बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ दीप जलाये और आतिशबाजी की. इस मौके पर स्कूल को फूलों और रंग-बिरंगे दीये से सजाया गया था. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को डीनर कराया गया और उपहारों के साथ विदा किया गया. फोटो:- 10 पूर्णिया 19परिचय:- पूजा करते विद्यालय के निदेशक

Next Article

Exit mobile version