अगलगी में लाखों की संपत्ति जलेश्रीनगर.प्रखंड क्षेत्र के गढ़िया बलुआ पंचायत के गढ़िया बलुआ चौक पर गुरुवार की रात्रि घर एवं खाद दुकान में आग लग जाने के कारण घर दुकान जल गये. घटना गुरुवार की रात तकरीबन 12 बजे की बतायी गयी है. आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया जा सका. इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे लगभग छह लाख के खाद जल गये.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए इकट्ठे होते ,तब तक सब कुछ आग के हवाले हो चुके थे. आग लगने की कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. खाद दुकान के प्रोपराइटर भारत भूषण ने बताया कि रात में दीवाली थी वह दुकान बंद कर अपने घर चले गये थे. उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग गोदाम के ऊपर से जा रहे 11 हजार विद्युत तार तथा 440 विद्युत तार को घटना का कारण बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग पटाखा या फिर चुनाव की रंजिश बता रहे हैं. इस अगलगी की घटना की खबर सुन कर सीओ शंभु प्रकाश, सीआई अमरेंद्र वर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर नूकसान का जायजा लिया. फोटो: 12 पूर्णिया 15परिचय: अगलगी की घटना का जायजा लेते सीओ एवं अन्य अधिकारी
अगलगी में लाखों की संपत्ति जले
अगलगी में लाखों की संपत्ति जलेश्रीनगर.प्रखंड क्षेत्र के गढ़िया बलुआ पंचायत के गढ़िया बलुआ चौक पर गुरुवार की रात्रि घर एवं खाद दुकान में आग लग जाने के कारण घर दुकान जल गये. घटना गुरुवार की रात तकरीबन 12 बजे की बतायी गयी है. आग पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया जा सका. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement