profilePicture

18 नवंबर को एक दिवसीय जलसा

18 नवंबर को एक दिवसीय जलसा श्रीनगर. गढ़िया बलुआ पंचायत के फकरतकिया बिसनपुर गांव में एक दिवसीय अजिमुशशान जलसा का आयोजन 18 नवंबर की संध्या से प्रारंभ होगा, जो सुबह छह बजे तक चलेगा. जलसा कमेटी के सचिव हाजी अब्दुल हन्नान, सदस्य नईमुल हक, अख्तर अली, अताउर रहमान, शाहजहां, मंसूर अली, अब्दुल गनि, जर्रार आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:35 PM

18 नवंबर को एक दिवसीय जलसा श्रीनगर. गढ़िया बलुआ पंचायत के फकरतकिया बिसनपुर गांव में एक दिवसीय अजिमुशशान जलसा का आयोजन 18 नवंबर की संध्या से प्रारंभ होगा, जो सुबह छह बजे तक चलेगा. जलसा कमेटी के सचिव हाजी अब्दुल हन्नान, सदस्य नईमुल हक, अख्तर अली, अताउर रहमान, शाहजहां, मंसूर अली, अब्दुल गनि, जर्रार आदि ने बताया कि इस एक दिवसीय जलसा में तकरीर फरमाने के लिए उत्तर प्रदेश से मौलाना जरजीश चतुर्वेदी, बंगाल के मौलाना नुरूल इसलाम, कर्नाटक से मौलाना अब्दुल करीम आदि दर्जनों मौलाना शिरकत करेंगे. उक्त कमेटी के सदस्य ने जलसा में अधिक अधिक की संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version