छठ महापर्व ने दी दस्तक, बाजार में बढ़ी भीड़ पूर्णिया. दीपावली का त्योहार खत्म होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में व्रती महिलाएं जुट गयी है. रविवार को नहाय खाय के साथ ही महापर्व प्रारंभ हो जायेगा. अलबत्ता पर्व में प्रयुक्त सामानों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है.शुक्रवार को खुश्कीबाग हाट, मधुबनी बाजार, भट्टा बाजार में नारियल, सूप, दौरा, ईख, फल, तथा पूजा सामग्री की दुकानें सज गयी थी. खरीदार भी त्योहार प्रारंभ होने से पहले खरीदारी करने में व्यस्त दिखे. वातावरण में छठ के गीत गूंजने लगे हैं. सूर्य उपासना के महापर्व की तैयारियों को लेकर पर्व व्रती महिलाएं गंगा स्नान के साथ रविवार से व्रत प्रारंभ करेगी, इसे लेकर घरों में स्वच्छता एवं शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.बाजारों में फिर बढ़ी भीड़ दीपावली के बाद दो दिनों तक बाजारों में पसरी उदासी के बाद फिर से रौनक लौट आयी है. दुकानें सजी है खरीदार भी जुटने लगे हैं. बांस के बने दौरा, सूप, मिट्टी के चूल्हा से लेकर फल नारियल के कद्दू की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देर शाम तक देखी गयी. बता दे कि रविवार के नहाय खाय के साथ पर्व प्रारंभ करन में कद्दू का उपयोग महत्वपूर्ण होने के कारण पहले खरीदारी में महिलाओं की भीड़ जुटी रही.कल से शुरू होगा चार दिवसीय महापर्व कल यानी रविवार को गंगा स्नान के बाद गंगा पूजन के साथ ही सूर्य उपासना का महा पर्व प्रारंभ हो जायेगा. रविवार को सौरा नदी में पर्व व्रती महिलाओं की भीड़ जुटेगी. इसे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी प्रारंभ कर दी है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार सोमवार को (रसियाव रोटी) खरना के बाद पर्व व्रती महिलाएं उपवास पर चली जायेगी. घरों से लेकर घाट तक हो रही तैयारी महापर्व को लेकर एक तरफ जहां व्रती महिलाएं घरों में स्वच्छता व शुद्धता को लेकर सफाई अभियान में जुटी है वहीं दूसरी तरफ पुरुष घाटों की सफाई को लेकर नदी, पोखर, नहर पर सफाई अभियान में जुटे हुए हैं. सूर्य उपासना का महापर्व परवान चढ़ने लगा है. बाजार नुक्कड़ एवं घरों में छठ के गीत बजने लगे हैं. सरकारी स्तर पर भी छठ घाटों की सफाई आरंभ हो चुकी है. इसके अलावा किसी भी आकस्मिक हादसे से निबटने के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. जानकारी अनुसार नगर निगम द्वारा एक दर्जन से अधिक घाटों की सफाई युद्धस्तर पर जारी है. हर घाट पर वास टावर लगाये जायेंगे, जिससे आकस्मिक स्थिति में निबटा जा सकेगा. फोटो:- 13 पूर्णिया 04 एवं 05परिचय:- 04- खुश्कीबाग में छठ को लेकर सजा बाजार05- खुश्कीबाग में लगी खरीदारों की भीड़
BREAKING NEWS
छठ महापर्व ने दी दस्तक, बाजार में बढ़ी भीड़
छठ महापर्व ने दी दस्तक, बाजार में बढ़ी भीड़ पूर्णिया. दीपावली का त्योहार खत्म होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों में व्रती महिलाएं जुट गयी है. रविवार को नहाय खाय के साथ ही महापर्व प्रारंभ हो जायेगा. अलबत्ता पर्व में प्रयुक्त सामानों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है.शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement