मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत, गांव में तनाव

मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत, गांव में तनाव जलालगढ़. प्रखंड के महियारपुर गांव में गुरुवार को काली पूजा के बाद चंदे के हिसाब-किताब से उठे विवाद में हुई मारपीट में जख्मी बुजुर्ग चंदेश्वरी मंडल(53 वर्ष) की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:35 PM

मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत, गांव में तनाव जलालगढ़. प्रखंड के महियारपुर गांव में गुरुवार को काली पूजा के बाद चंदे के हिसाब-किताब से उठे विवाद में हुई मारपीट में जख्मी बुजुर्ग चंदेश्वरी मंडल(53 वर्ष) की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को गांव में संपन्न हो गया. घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है, वहीं गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस बल मौजूद हैं. गौरतलब है कि महियारपुर में चंदे के विवाद में एक गुट के लोगों ने सुनील मंडल(45 वर्ष) की पिटाई आरंभ कर दी. बीच-बचाव में आये सुनील के बड़े भाई चंदेश्वरी मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सुनील को सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि चंदेश्वरी मंडल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस के समक्ष सुनील के बयान पर 15 नामजद व दस अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घटनाक्रम में तीन महिलाएं भी शामिल है. जानकारी के अनुसार महिलाओं द्वारा लाठी व अन्य हथियार घरों से निकालकर हमलावरों को दिया था. सभी हमलावर एक ही परिवार के लोग तथा मृतक के रिश्तेदार हैं. शव के पहुँचते ही महियारपुर गाँव गमगीन हो गया. गाँव में पहले से ही पुलिस बल तैनात थी. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, अनि भोला सिंह, सअनि राममनोहर राय, गणेश सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सदलबल, जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनितिक दलों के नेता व ग्रामीण मृतक के अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद थे. सुनील के बयान पर विनय मंडल, अंचित मंडल, घनश्याम मंडल, मनोज मण्डल, अशोक मंडल को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अभियुक्त फरार बताया जा रहा है. फोटो:- 13 पूर्णिया 11 एवं 12परिचय:- 11- विलाप करते परिजन 12- तैनात पुलिस बल

Next Article

Exit mobile version