सांसद ने किया छठ घाटों का मुआयना

सांसद ने किया छठ घाटों का मुआयना पूर्णिया. सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ शहर के लगभग एक दर्जन छठ घाटों का मुआयना किया. श्री कुशवाहा ने सिटी, पक्की तालाब, कला भवन आदि घाट का जायजा लिया. श्री कुशवाहा ने घाट से ही नगर निगम के आयुक्त सुरेश चौधरी से दूरभाष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:06 PM

सांसद ने किया छठ घाटों का मुआयना पूर्णिया. सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ शहर के लगभग एक दर्जन छठ घाटों का मुआयना किया. श्री कुशवाहा ने सिटी, पक्की तालाब, कला भवन आदि घाट का जायजा लिया. श्री कुशवाहा ने घाट से ही नगर निगम के आयुक्त सुरेश चौधरी से दूरभाष पर बातचीत कर घाटों की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि रविवार तक सभी घाट की साफ-सफाई पूरी हो जाये. इस बाबत उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके अलावा श्री कुशवाहा ने कोसी परियोजना के मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर सभी नहरों में अविलंब पानी छोड़ने का आग्रह किया, ताकि नहर किनारे स्थित गांव में रहने वाले छठ व्रतियों को पर्व के अवसर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. श्री कुशवाहा ने बताया कि मुख्य अभियंता ने कहा है कि शुक्रवार की देर रात तक सभी नहरों में पानी उपलब्ध हो जायेगा. इस मौके पर जवाहर यादव आदि उपस्थित थे. फोटो:- 13 पूर्णिया 24 परिचय:- छठ घाट पर मौजूद सांसद व अन्य

Next Article

Exit mobile version