मूर्ति विसर्जन के दौरान वद्यिुत स्पर्शाघात से एक दर्जन जख्मी

मूर्ति विसर्जन के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से एक दर्जन जख्मी भवानीपुर. केमई काली मंदिर से शनिवार को विसर्जन के लिए ले जा रहे मूर्तियों का हाइटेंशन बिजली तार से स्पर्श हो गया, जिससे करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को झटका लगा. घायलों को पीएचसी भवानीपुर में भरती कराया गया, जहां डा जेपी पांडेय के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:44 PM

मूर्ति विसर्जन के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से एक दर्जन जख्मी भवानीपुर. केमई काली मंदिर से शनिवार को विसर्जन के लिए ले जा रहे मूर्तियों का हाइटेंशन बिजली तार से स्पर्श हो गया, जिससे करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को झटका लगा. घायलों को पीएचसी भवानीपुर में भरती कराया गया, जहां डा जेपी पांडेय के नेतृत्व में सभी घायलों का इलाज किया गया. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जाते हैं. परिजनों ने संतुष्टि के लिए चार घायलों को पूर्णिया लाया, जहां सभी की स्थिति ठीक बतायी गयी है. घटना शनिवार सुबह करीब 08 बजे की है. घटना की सूचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और हाइटेंशन बिजली तार के चपेट में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस जीप से पीएचसी भवानीपुर लाया, जहां डा जेपी पांडेय के नेतृत्व में डा नवीन कुमार, डा आरएन सिन्हा, रूपौली प्रभारी डा अजय कुमार सहित राजेंद्र प्रसाद मंडल, कांता प्रसाद, निर्मला कुमारी, जूही कुमारी, उषा कुमारी, स्वास्थ्य कर्मियों ने उपचार किया. घायलों में गुलशन सिंह, संजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, अमर कुमार सिंह सहित करीब एक दर्जन लोग शामिल है. घटना की सूचना पर डीडीसी राम शंकर, धमदाहा एसडीएम पवन कुमार मंडल, एसडीओ एसएच फाकरी, बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ गोपीनाथ मंडल, सिविल सर्जन डा वसीम पीएचसी भवानीपुर पहुंच कर घायलों का हाल-चाल पूछा. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक शंकर सिंह, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि परवेज शाहीन, पूर्व मुखिया अलीम उद्दीन, सबीर आलम, बिंदेश्वरी विमल, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शंभु मंडल, शंकर शर्मा, मुखिया पप्पू सिंह, सुबोध चौहान आदि गण्यमान्य लोग भी पीएचसी पहुंच कर घायलों से मिले. फोटो:-14 पूर्णिया 6,7परिचय:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराते घायल

Next Article

Exit mobile version