जलकुंभी व पानी के अभाव में सिमट रहा है छठ घाट जलालगढ़. छठ महापर्व मनाने वाले श्रद्धालु छठ घाट की समस्या को लेकर चिंतित हैं. क्षेत्र के अधिकांश घाट पर पानी का अभाव है और कम वर्षा के कारण पोखरों का पानी समाप्त हो गया है. लोक आस्था के इस महापर्व में स्थानीय क्षेत्र की बड़ी आबादी कोसी धार, ऐतिहासिक गंगा सागर, मोंगरा पोखर में अर्घ्य देते रहे हैं. इन बड़े जल भाग वाले क्षेत्र में पानी का कम होना तथा जलकुंभी के कारण समस्या खड़ी हो गयी है. पर्व की महत्ता को लेकर श्रद्धालु पारंपरिक रूप से घाट को बदलने के लिए यत्र-तत्र नदी पोखरों में जगह तलाश रहे हैं, परंतु बढ़ती जनसंख्या और सिकुड़ती नदी व पोखरों के कारण श्रद्धालु विवश हैं. सिमट रहे छठ घाटों की संख्या की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में ही अर्घ्य देने की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं. ऐतिहासिक गंगा सागर जहां क्षेत्र के अलावा अररिया, फारबिसगंज, कसबा, नेपाल के लाखों महिला श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं, अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. जलकुंभी के कारण जल की समस्या उत्पन्न हो गयी है और आने वाले श्रद्धालु को कीचड़ युक्त जल में ही स्नान करना मजबूरी बनी हुई है. जाहिर है इस बार गंगा सागर घाट पर श्रद्धालुओं को निराशा ही मिलेगी. जबकि यहां प्रतिवर्ष करीब पांच हजार परिवार डाला लेकर अर्घ्य देने जुटते हैं. इतनी ही संख्या कोसी धार में श्रद्धालु की होती है तथा मोंगरा पोखर में करीब तीन हजार परिवार डाला लेकर अर्घ्य के लिए पहुंचते हैं. जल अभाव के कारण घाट व स्नान को लेकर क्षेत्र में समस्या बरकरार है. फोटो:- 14 पूर्णिया 20परिचय:- कोसी धार स्थित छठ घाट
BREAKING NEWS
जलकुंभी व पानी के अभाव में सिमट रहा है छठ घाट
जलकुंभी व पानी के अभाव में सिमट रहा है छठ घाट जलालगढ़. छठ महापर्व मनाने वाले श्रद्धालु छठ घाट की समस्या को लेकर चिंतित हैं. क्षेत्र के अधिकांश घाट पर पानी का अभाव है और कम वर्षा के कारण पोखरों का पानी समाप्त हो गया है. लोक आस्था के इस महापर्व में स्थानीय क्षेत्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement