दो पस्टिल और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

दो पिस्टल और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार पूर्णिया : सहायक खजांची हाट पुलिस तथा मरंगा थाना पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों पर दो पिस्टल और तीन गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एक शहर के सुदीन चौक निवासी अर्जुन कुमार पिता मोहन दास, दूसरा पम्मी कुमार सिंह पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 6:59 PM

दो पिस्टल और गोली के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया : सहायक खजांची हाट पुलिस तथा मरंगा थाना पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों पर दो पिस्टल और तीन गोली के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एक शहर के सुदीन चौक निवासी अर्जुन कुमार पिता मोहन दास, दूसरा पम्मी कुमार सिंह पिता दोजन सिंह छर्रापट्टी सरसी निवासी है.

उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने सहायक खजांची थाना परिसर में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. घटना के संबंध में एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि सहायक थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज एवं मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि त्योहारों को देखते हुए कुछ हथियार से लैस अपराधी शहर में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं.

सूचना के फौरन बाद सहायक थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिस वालों ने गश्त तेज की और सुदीन चौक पर अर्जुन को संदेह होने पर रोका, लेकिन वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा. जांच के दौरान अर्जुन के कमर से एक कट्टा तथा एक कारतूस बरामद हुआ है. वहीं दूसरी घटना में मरंगा थानाध्यक्ष ने नेवालाल चौक स्थित लाइन बस्ती में अल्टो कार में सवार सरसी के छर्रापट्टी निवासी पम्मी सिंह को एक पिस्टल एवं दो लोडेड गोली के साथ दबोचा.

श्री साह ने बताया कि पम्मी सिंह के साथ कुछ और लोग भी गाड़ी में थे, जो भागने में सफल रहे, उनकी खोज जारी है. उन्होंने बताया कि तात्कालिक जांच में यह पता चला है कि पम्मी सिंह जमीन ब्रोकरी के काम से जुड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक की गिरफ्तारी शनिवार की देर रात कृष्णापुरी में हुई ताबड़-तोड़ हवाई फायरिंग से जुड़ी हुई है.

नाम नहीं छापने की शर्त पर कई लोगों ने बताया कि कृष्णापुरी में एक बर्थडे पार्टी आयोजित थी, जिसमें लगभग आधे दर्जन युवकों ने आधुनिक असलहे से हवा में गोलियां दागी. उसके बाद मुहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया. घटना की तत्काल सूचना किसी ने मरंगा थाना को दी. पुलिस के पहुंचने पर फायरिंग करने वाले युवक फरार हो गये,

जिसके बाद पुलिस की खजांची सहायक और मरंगा की टीम ने ताबड़-तोड़ छापेमारी के बाद यह सफलता हासिल की. हालांकि एसडीपीओ श्री साह ने कृष्णापुरी की घटना से इस गिरफ्तारी का कोई संबंध होने से इनकार कर दिया है.फोटो:- 15 पूर्णिया 25परिचय:- प्रेस वार्ता में मौजूद एसडीपीओ व गिरफ्तारी अपराधी

Next Article

Exit mobile version