दलहन एवं तेलहन आच्छादन का लक्ष्य नर्धिारित

दलहन एवं तेलहन आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित पूर्णिया : जिले में दलहन एवं तेलहन आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है. शनिवार को टाउन हॉल में रबी फसलों के लिए आयोजित प्रमंडलस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दलहन, तेलहन के आच्छादन के लक्ष्यों, बीजों के प्रकार, बीज उपचार आदि की जानकारी कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:19 PM

दलहन एवं तेलहन आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित

पूर्णिया : जिले में दलहन एवं तेलहन आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है. शनिवार को टाउन हॉल में रबी फसलों के लिए आयोजित प्रमंडलस्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के दलहन, तेलहन के आच्छादन के लक्ष्यों, बीजों के प्रकार, बीज उपचार आदि की जानकारी कृषि वैज्ञानिकों ने दी.

बताया गया कि जिला में चना आच्छादन का लक्ष्य 500 हेक्टेयर, उत्पादन 860 मी टन, मसूर आच्छादन का लक्ष्य 4000 हेक्टेयर, उत्पादन 4746 मी टन, मटर आच्छादन 500 हेक्टेयर, उत्पादन 738 एवं अन्य दलहन आच्छादन का लक्ष्य 2000 हेक्टेयर एवं उत्पादन 2856 मी टन निर्धारित किया गया है.

तेलहन में राई सरसों आच्छादन का लक्ष्य 5000 हेक्टेयर, उत्पादन 7045, तीसी आच्छादन 700 हेक्टेयर, उत्पादन 955 मी टन, सूर्यमुखी रबी के आच्छादन का लक्ष्य 300 हेक्टेयर, उत्पादन 780 मी टन एवं गरमा सूर्यमुखी के आच्छादन का लक्ष्य 2300 हेक्टेयर एवं उत्पादन का लक्ष्य 5757 मी टन है. इसके अलावा तिल आच्छादन का लक्ष्य 60 हेक्टेयर एवं उत्पादन का लक्ष्य 60 मी टन है.

Next Article

Exit mobile version