लेशी सिंह को मंत्री बनाने की मांग

लेशी सिंह को मंत्री बनाने की मांग केनगर. प्रखंड जदयू इकाई कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने धमदाहा की नव-निर्वाचित विधायक लेशी सिंह को पुन: मंत्री बनाने की मांग की है . कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बताया कि श्रीमती सिंह ने बीते कार्यकाल में धमदाहा विधान सभा में विकास को जन सेवा का आधार बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:19 PM

लेशी सिंह को मंत्री बनाने की मांग केनगर. प्रखंड जदयू इकाई कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने धमदाहा की नव-निर्वाचित विधायक लेशी सिंह को पुन: मंत्री बनाने की मांग की है . कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बताया कि श्रीमती सिंह ने बीते कार्यकाल में धमदाहा विधान सभा में विकास को जन सेवा का आधार बनाया और केवल गांव गलियों ही नहीं बल्कि नदी और तालाब तक विकास कार्यों को पहुंचाया. मांग करने वालों में बीससूत्री अध्यक्ष सुनिल कुमार मेहता, शमशेर आलम, संजर आलम उर्फ लड्डू, डी सिंह, जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टू, मो कादिर, शिवशंकर मेहता, मो मोईनुद्दीन, सुबोध मेहता, मुर्तजा आलम, कमालउद्दीन एवं भगवान महतो आदि शामिल है .

Next Article

Exit mobile version