एक ही रात दो घरों में लगभग 14 लाख की चोरी

एक ही रात दो घरों में लगभग 14 लाख की चोरी पूर्णिया. सोमवार की देर शाम जब लोग खरना पूजा की तैयारी में अपने गांव गये हुए थे तो अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया और बहुमुल्य जेवरात उड़ा ले गये. शहर के दो अलग-अलग हिस्से में सोमवार की शाम चोरी हुई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

एक ही रात दो घरों में लगभग 14 लाख की चोरी पूर्णिया. सोमवार की देर शाम जब लोग खरना पूजा की तैयारी में अपने गांव गये हुए थे तो अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाया और बहुमुल्य जेवरात उड़ा ले गये. शहर के दो अलग-अलग हिस्से में सोमवार की शाम चोरी हुई, जिसमें 14 लाख मूल्य के सामान की चोरी हुई. खास बात यह है कि चोरों ने केवल सोने एवं चांदी के जेवरात को ही अपना निशाना बनाया. दोनों मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. जानकारी के अनुसार चोरी की पहली घटना कोर्ट स्टेशन के पास हवाई अड्डा रोड में हुई. यहां प्रो चंद्रकांत यादव के घर को चोरों ने निशाना बनाया. उस वक्त घर बंद पड़ा था और गृहस्वामी का पुत्र खरना का प्रसाद खाने किसी परिचित के घर गया था. वापस करीब रात के दस बजे लौटने पर घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर कमरे में गोदरेज टूटा पड़ा था ,और सामान बिखरे पड़े थे. गृह स्वामी के पुत्र के अनुसार 26 भर सोना और दो किलो चांदी तथा नगद 55000 रुपये उड़ा ले गया. वहीं दूसरी घटना में बच्चा जेल रोड में शेखर कुमार झा के बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया. श्री झा ज्योति क्लिनिक के संचालक हैं, जहां इइजी जांच होती है. श्री झा की पत्नी छठ के मौके पर अपने मायका गयी हुई थी. शाम करीब 8:30 बजे श्री झा जब क्लिनिक से वापस घर आये तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर गोदरेज टूटा हुआ मिला और सामान बिखरा था. चोरों ने 10भर सोना,50 भर चांदी,21 चांदी का सिक्का और नगद एक लाख रुपये अपने साथ ले गया. एक ही रात दो चोरी की घटना के बाद लोगों में भय व्याप्त है. फोटो 18 पूर्णिया 25,26परिचय 25-प्रो सी के यादव के घर बिखरा पड़ा सामानपरिचय 26-शेखर झा के घर टूटा गोदरेज

Next Article

Exit mobile version