ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से छठ महा पर्व संपन्न11111
ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से छठ महा पर्व संपन्न11111जलालगढ़. बुधवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देते ही लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. व्रतियों ने 36 घंटे तक कठोर निर्जला उपवास रह कर सूर्यदेव की उपासना की. छठ को लेकर विभिन्न घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. […]
ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से छठ महा पर्व संपन्न11111जलालगढ़. बुधवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देते ही लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. व्रतियों ने 36 घंटे तक कठोर निर्जला उपवास रह कर सूर्यदेव की उपासना की. छठ को लेकर विभिन्न घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. लोक परंपरा आधारित इस पर्व पर घाटों पर सामाजिक समरसता भी नजर आयी. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य तथा बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व को मनाया गया. श्रद्धालु सिर पर डाला लेकर घाट पहुंचे तथा डाला को पुन: घर तक सिर पर पूरी आस्था के साथ ले जाते देखे गये. अपनी मन्नतों के आधार पर पर्व व्रती घाट पर पहुंचे. जहां सूर्यदेव की पूजा की गयी. क्षेत्र के अधिकांश भागों पानी की कमी के कारण श्रद्धालुओं द्वारा कई वैकल्पिक घाटों का निर्माण किया गया था. घाटों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ जगत नारायण मिश्र, सीओ मो फहीमुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष अकमल हुसैन सदल-बल तैनात देखे गए. स्थानीय लोगों द्वारा घाटों व रास्तों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर की मूर्ति भी स्थापित किया गया था. पूजा समाप्त होते ही छठ के प्रसाद का वितरण किया गया.फोटो : 18 पूर्णिया 27परिचय: छठ का अर्घ्य देते श्रद्धालु कसबा प्रतिनिधि अनुसार उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ का समापन हो गया. सुबह व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले कल व्रतियों ने छठ घाटों पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया. इस मौके पर घाटों में भारी भीड़ देखी गयी. लोगों ने अहले सुबह अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना की. उदीयमान सूर्य के आगमन से पूर्व लालिमा के छाने के साथ ही व्रतियों ने अर्घ्य देना शुरू कर दिया. लोक आस्था के पर्व छठ के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा कसबा में नदी और तालाब पर बने घाटों की साफ-सफाई के साथ सड़कों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. फोटो: 18 पूर्णिया 28रानीपतरा प्रतिनिधि के अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड में सभी जगह छठ पूजा धूमधाम से की गयी. रानीपतरा, रजीगंज, बेलौरी, दिवानगंज, मंझेली, अंदेली, सपनी में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया. वहीं इस मौके पर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त देखने को मिली.घाट किनारे और सड़कों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी.फोटो : 18 पूर्णिया 29टीकापट्टी प्रतिनिधि अनुसार आस्था के महापर्व पर छठ व्रतियों ने पूरे निष्ठा के साथ मंगलवार को संध्या अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया. बुधवार को अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हो गया. महापर्व में खास कर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर नियम पूर्वक मनाया.क्षेत्र के बघवा कृष्ण मंदिर, बघवा कदई धार, टीकापट्टी कोसी नदी, सपहा डुमरी तेलढीया, एसबीआई कैंपस, बिरौली, रूपौली आदि जगह पर इस महापर्व में भीड़ देखने को मिली. फोटो-18 पूर्णिया 30श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र के लगभग एक दर्जन घाटों पर सूर्य उपासना का पर्व छठ संपन्न हो गया . जगेली पोखर एवं खरकट्टा पोखर पर सबसे अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचल एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. क्षेत्र के सभी प्रमुख छठ घाटों पर पुलिस बल तैनात थे. क्षेत्र के झुन्नी स्थित कारी कोशी नदी, उरेला काली धार, खोखा उत्तर के चिखुटी घाट, खोखा दक्षिण के खरकट्टा पुल, खुट्टी हसेली के खाता धार, गढ़िया बलुआ के गढ़िया पोखर, श्रीनगर पुराना पोखर, थाना पोखर, ऐमा घाट नदी, तारानगर पोखर, जगेली पोखर, पटना रहिका नदी घाट, राजा पोखर, बालू घाट फरियानी, सिंहिया पोखर, चनका पोखर, सौरा नदी, मंडल टोला निजी तालाब के अलावा दर्जनों जगहों पर श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना के तहत अर्घ दिया. इस मौके पर आस्था की पराकाष्ठा भी देखने को मिली.जगेली पंचायत अंतर्गत नया ऋषिदेव टोला के मनोज पासवान लगभग एक किलोमीटर तक संध्या एवं सुबह दंडवत करते हुए छठ घाट गया और सूर्य भगवान की उपासना की. फोटो: 18 पूर्णिया 31,32अमौर प्रतिनिधि अनुसार उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक घाटों पर छठ पर्व का आयोजन किया गया. जिसमें परमान नदी के बेलगछी घाट, सिंहिया घाट, मंगलपुर घाट, पोठिया, तरौना, गंगेली, कनकई नदी के तालबाड़ी, डहुआबाड़ी, ज्ञानडोभ, खरैया, ठारी महीन गांव सहित क्षेत्र के विभिन्न तालाबों पर श्रद्धापूर्वक छठ पर्व का आयोजन किया गया.अस्ताचल एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया गया. सभी घाटों की व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा की गयी थी. छठ के संध्या अर्घ से सुबह के अर्घ तक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ घाटों का निरीक्षण करते रहे. फोटो: 18 पूर्णिया 33बैसा प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 16 छठ घाट चिह्नित किये गये थे. जिसमें छह घाटों पर साफ-सफाई एवं रोशनी सहित अन्य व्यवस्थाएं प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गयी थी. सभी प्रमुख घाटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे. दास नदी के पुल घाट एवं मालोपाड़ा स्थित कनकई नदी के छठ घाटों पर एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, बीडीओ मयंक कुमार सिंह, सीओ विजय शंकर सिंह, थानाध्यक्ष विधानचंद्र आदि बारी-बारी से निरीक्षण करते रहे. छठ पर्व के दौरान डूबने की घटना की आशंका के मद्देनजर गोताखोर की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी थी. गोताखोर विजेंद्र विश्वास एवं अरुण कुमार विश्वास शामिल थे. गोताखोर अरुण कुमार को अनगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात किया गया था एवं विजेंद्र रौटा स्थित दास नदी पुल घाट पर तैनात थे. भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार एसडीएम पवन कुमार मंडल मंगलवार को दिन भर क्षेत्र के सभी छठ घाटों का निरीक्षण करते रहे और दिन के लगभग 12 बजे से संध्या करीब 5 बजे तक भवनदेवी घाट पर मौजूद रहे. इस दौरान एसडीएम श्री मंडल ने छठ व्रती महिलाओं एवं पुरुष की सुविधा के लिए उपस्थित श्रद्धालुओं को निर्देश देते रहे तथा उपस्थित लोगों से छठ के दौरान पटाखा एवं आतिशबाजी से परहेज करने की सलाह दी. पूरे भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और निष्ठापूर्वक छठ त्योहार मनाया गया. गौरतलब है कि क्षेत्र में सबसे अधिक संख्या में छठ त्योहार करने वाले व्रती भवनदेवी पोखरघाट पर जुटे थे. घाट स्थल पर मंदिर समिति की ओर से साफ-सफाई, बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी. घाट स्थल पर लगभग दो-तीन दर्जन श्रद्धालु रात भर रूके एवं भजन-कीर्तन किया. महिलाओं के भक्ति गीतों से आस-पास का माहौल रात भर भक्तिमय बना रहा. भवन देवी मंदिर की ओर से लगाये गये शामियाने में रात भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. एसडीएम श्री मंडल ने बताया कि क्षेत्र के सभी प्रमुख छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये गये थे. बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ गोपीनाथ मंडल एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छठ के दौरान गोताखारों की भी व्यवस्था की गयी थी तथा पुलिस बल के जवान रात से सुबह अर्घ के समय तक क्षेत्र के घाटों का दौरा करते रहे. बलिया ओपी प्रभारी दरोगा रजक एवं अकबरपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार, सअनि सतीश दूबे, सदल बल संध्या से सुबह तक क्षेत्र में गश्ती करते रहे. फोटो- 18 पूर्णिया 34परिचय: घाट पर उपस्थित व्रती एवं अन्य डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार लोकआस्था का पर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में प्रखंड स्थित विभिन्न छठ घाट पर संपन्न हुआ.श्रद्धालुओं की भीड़ अस्ताचल गामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए छठ घाटों पर लगी रही. क्षेत्र के रामपुर, कोहिला, दरियापुर, बभनी आदि गांवों में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक अपने आराध्य देव सूर्य को नमन किया. प्रशासनिक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती विभिन्न घाटों पर की गयी थी. फोटो: 18 पूर्णिया 24परिचय: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करती वृद्धा धमदाहा प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 27 छठ घाट चिह्नित किये गये थे एवं चार घाटों पर प्रशासन की ओर से साफ-सफाई एवं बिजली का प्रबंध किया गया था. क्षेत्र के लगभग सभी चिह्नित घाटों पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये. जिन घाटों पर प्रशासन की ओर से साफ-सफाई, रोशनी एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी थी उसमें धमदाहा मध्य स्थित महादेव स्थान घाट, लिवरी घाट, मुख्यालय स्थित सरकारी पोखर एवं बरदेला पोखर घाट शामिल है. प्रखंड क्षेत्र में एसडीएम पवन कुमार मंडल, एसडीपीओ एम एस एच फाकरी, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर और थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने विभिन्न घाटों का जायजा लिया. रूपसपुर खगहा, धमदाहा मध्य एवं बरदेला में छठ पर्व के मौके पर मूर्ति स्थापित की गयी थी. क्षेत्र के नीरपुर और धमदाहा दास टोला में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. फोटो: 18 पूर्णिया 36मीरगंज प्रतिनिधि अनुसारआस्था का महापर्व छठ के अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न तालाब व पोखरों पर हजारों की संख्या में जुट कर श्रद्धालु ने सूर्य को अर्घ्य दिया. लिबरी पुल एवं दमैली पुल पर पर्व व्रती एवं श्रद्धालुओं की गहमागहमी देख गयी. कई जगह सूर्य की प्रतिमा भी बनाये गये एवं मेला का भी आयोजन हुआ. लिवरी पुल छठ घाट पर डीएसपी एम एस एच फाकरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने सूर्य को अर्घ्य दिया. मीरगंज थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया सभी छठ घाटों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. इसके अलावा दस गोताखोरों को भी तैनात किया गया है. फोटो: 18 पूर्णिया 35परिचय: घाट पर उपस्थित व्रती एवं अन्य केनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया . कारी कोसी व काझा- कोठी पोखर स्थित खतरे से संभावित घाटों पर स्थानीय प्रशासन की विशेष देख – रेख रही.कोहवारा, झुन्नी- इस्तंबरार, बेला – रिकाबगंज, जगनी, पोठिया-रामपुर, गोकुलपुर, बिठनौली पश्चिम, काझा , परोरा, बिठनौलीपूरब, गणेशपुर, सहरा, मजरा ; रहुआ , गोआसी,सतकोदरिया, गंगेली, एवं बनभाग-चूनापुर पंचायतों में श्रद्धा और भक्ति पूर्ण माहौल छठ पर्व मनाया गया .बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार चार दिनों से भक्तिमय भाव में डूबे छठ व्रतियों का आस्था का पर्व प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ. अनुमंडल क्षेत्र के तमाम छठ घाटों पर सूर्योदय से पूर्व ही महिला, पुरुष, बूढ़े एवं बच्चों की भीड़ एकत्रित होने लगी. इस दौरान सरसी थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष विजय कुमार, जानकीनगर पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष गोस्वामी, मुकेश कुमार एवं सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सोबराती हुसैन अपने अपने क्षेत्र में गश्ती दलों के साथ क्षेत्र में पैनी नजर रखे हुए थे. हालांकि छठ घाट पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार भी छठ पर्व को लेकर मुस्तैद रहे. कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं है. फोटो: 18 पूर्णिया 37परिचय: घाट पर उपस्थित व्रती