चोरों ने तीन भाइयों के घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी
चोरों ने तीन भाइयों के घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी पूर्णिया. छठ पूजा के लिए गांव गये तीन भाइयों के घर को चोरों ने निशाना बनाया और लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकद उड़ा ले गया. घटना मंगलवार की शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सौसा मातास्थान निवासी […]
चोरों ने तीन भाइयों के घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी पूर्णिया. छठ पूजा के लिए गांव गये तीन भाइयों के घर को चोरों ने निशाना बनाया और लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकद उड़ा ले गया. घटना मंगलवार की शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सौसा मातास्थान निवासी इंद्रनारायण झा के तीन पुत्र निर्भय कुमार झा, आशुतोष झा और जटाशंकर झा मधुबनी वार्ड नंबर तीन स्थित विद्या नगर में एक ही परिसर में रहते हैं. तीनों भाई का परिवार 17 नवंबर को सुबह नौ बजे छठ पूजा में शामिल होने घर गया था. जानकारी अनुसार चोरों ने मुख्य द्वार को बिना छेड़े बाउंड्री वाल कूद कर परिसर में प्रवेश किया. इसके बाद तीनों भाई के मकान के मुख्य दरवाजे को तोड़ अंदर प्रवेश किया. चोरों ने केवल जेवरात और नकद पर ही हाथ साफ किये. घटना को अंजाम देने के बाद पिछले बाउंड्री वाल से कूद कर सभी चोर बाहर चला गया. निर्भय झा के अनुसार सोने के झुमका, चेन, अंगूठी और चांदी के पायल के अलावा 5 हजार रुपये नकद की चोरी हुई. जबकि आशुतोष झा के घर से 10 हजार नकद के अलावा मंगलसूत्र, पायल, झुमका, अंगूठी, नथिया, चांदी का सिक्का आदि की चोरी हुई. वहीं जटाशंकर झा के घर से सोना का चेन, अंगूठी, पायल, झुमका और नकद 3 हजार रुपये की चोरी हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. फोटो: 18 पूर्णिया 38-जटाशंकर झा के घर में बिखरा सामान 39-बिलखती आशुतोष झा की पत्नी 40-रोती निर्मल कुमार झा की पत्नी