चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच महापर्व संपन्न

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच महापर्व संपन्न पूर्णिया. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शहर के तकरीबन 52 घाटों पर छठ पूजा बुधवार को संपन्न हो गया. घाटों की निगरानी में पुलिस ने मेटल-डिटेक्टर ,डॉग स्क्वायड की टीम को लगा रखा था. जो घाटों के जर्रे-जर्रे पर नजर रख रहा था. घाटों पर एसएसबी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:33 PM

चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच महापर्व संपन्न पूर्णिया. सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शहर के तकरीबन 52 घाटों पर छठ पूजा बुधवार को संपन्न हो गया. घाटों की निगरानी में पुलिस ने मेटल-डिटेक्टर ,डॉग स्क्वायड की टीम को लगा रखा था. जो घाटों के जर्रे-जर्रे पर नजर रख रहा था. घाटों पर एसएसबी के जवानों एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था. एसपी निशांत कुमार तिवारी समेत तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घाटों पर पहुंच व्यवस्था की देख रेख संभाले हुए थे. शायद यही वजह रही कि शहर में शांतिपूर्वक माहौल में छठ संपन्न हो गया. सुरक्षा के कड़े इंतजामशहर में सौरा नदी,खुश्की बाग नदी किनार,काली घाट, बेलौरी,पक्की तालाब,गुलाबबाग नहर,ततमा टोली छठ पोखर सहित लगभग 52 छठ घाटों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. प्राय:सभी घाटों में सुरक्षा व्यवस्था एसएसबी जवान और बीएमपी के जवानों ने संभाल रखा था. जहां जरुरत से अधिक भीड़ देखने को मिलती थी,सुरक्षा कर्मी वहां पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित करने में जुट जाते थे. जिसका नतीजा भी सामने आया और किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई. घाटों पर होती रही उद्घोषणाछठ घाटों पर आयोजकों एवं प्रशासन के प्रयास से लगातार उद्घोषणा कर लोगों एवं व्रतधारियों को चेतावनी दी जा रही थी. उद्घोषणाओं का असर भी लोगों पर देखा गया. लावारिस वस्तुओ से बचने की सलाह दी जा रही थी तो गहरे पानी में भी जाने से मना किया जा रहा था. पूरे पर्व के दौरान लोग काफी सजग दिखे. इतना ही नहीं बच्चों पर भी उद्घोषणा का सकारात्मक प्रभाव पड़ा. बच्चे भी बड़ी सावधानी से आतिशबाजी करते नजर आये. जांच टीम ने बहाये पसीनेमेटल डिटेक्टर एवं खोजी कुत्ते की मदद से सभी घाटों की जांच की गयी. पूजा के दौरान संदिग्ध वस्तुओं को ढुंढने का काम बहुत ही बारीकी से हुआ. खोजी टीम सभी घाटों में समापन तक यह कार्रवाई करती रही. पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी छठ घाटों का जायजा लेते रहे. छठ घाट पर पहुंचे लोगों ने भी प्रशासनिक कवायद की भूरि-भूरि प्रशंसा की .

Next Article

Exit mobile version