पटना रवाना हुए विधायक समर्थक
पटना रवाना हुए विधायक समर्थक अमौर. विधानसभा में पांचवीं बार कांग्रेस विधायक के रूप में निर्वाचित अब्दुल जलील मस्तान को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.अटकलों के बीच विधायक समर्थक भारी संख्या में गुरुवार को पटना रवाना हुए. गौरतलब है कि 02 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान अमौर में […]
पटना रवाना हुए विधायक समर्थक अमौर. विधानसभा में पांचवीं बार कांग्रेस विधायक के रूप में निर्वाचित अब्दुल जलील मस्तान को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.अटकलों के बीच विधायक समर्थक भारी संख्या में गुरुवार को पटना रवाना हुए. गौरतलब है कि 02 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान अमौर में आयोजित चुनावी सभा में श्री मस्तान की जीत पर उन्हें मंत्री बनाने की घोषणा हुई थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वयं इसकी घोषणा की थी. यही कारण है कि विधायक समर्थकों का उत्साह चरम पर है. विधायक के मंत्री बनने तथा उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद में उनके समर्थक दर्जनों वाहनों के साथ गुरुवार को पटना के लिए रवाना हुए.