डीएम ने किया वद्यिालयों का निरीक्षण
डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण केनगर. जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने शुक्रवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया . डीएम श्री डी ने पोठिया रामपुर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुर मिलिक, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय मोगलाहा प्रसादपुर, परोरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुशहरी एवं जगनी पंचायत के प्राथमिक […]
डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण केनगर. जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने शुक्रवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया . डीएम श्री डी ने पोठिया रामपुर पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय रामपुर मिलिक, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय मोगलाहा प्रसादपुर, परोरा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुशहरी एवं जगनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जगनी का निरीक्षण किया . डीएम ने शिक्षकों को विद्यालय में छात्र- छात्राओं की पूर्ण उपस्थिति पर विशेष ध्यान रखने, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन कराने, मीनू के मुताबिक मध्याह्न भोजन बनवाने, बेहतर साफ-सफाई रखने के साथ-साथ नियमित रुप से ससमय विद्यालय संचालन करने की हिदायत दी. इसके अलावा उन्होंने कई और भी निर्देश विद्यालय प्रधानों को दिया.