22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क नर्मिाण कार्य अधूरा, राशि का हुआ उठाव

सड़क निर्माण कार्य अधूरा, राशि का हुआ उठाव प्रतिनिधि, जानकीनगरथाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत स्थित कुर्मी टोला वार्ड नंबर 03 के लोगों को अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की आस है.लेकिन मैनेज सिस्टम लोगों के सपनों पर पानी फेर सकता है.दरअसल करीब एक हजार से ज्यादा आबादी वाले इस वार्ड में बीआरजीएफ योजना […]

सड़क निर्माण कार्य अधूरा, राशि का हुआ उठाव प्रतिनिधि, जानकीनगरथाना क्षेत्र के मधुबन पंचायत स्थित कुर्मी टोला वार्ड नंबर 03 के लोगों को अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की आस है.लेकिन मैनेज सिस्टम लोगों के सपनों पर पानी फेर सकता है.दरअसल करीब एक हजार से ज्यादा आबादी वाले इस वार्ड में बीआरजीएफ योजना के तहत चार लाख 50 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया, जो आज भी अधूरा है.सड़क के दोनों ओर बसे लोगों के लिए वही अर्द्धनिर्मित सड़क के माध्यम से हो रहा है.गौरतलब है कि सड़क निर्माण कार्य वर्ष 2014 में आरंभ किया गया था.उस समय मधुबन पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार उर्फ पंपल सिंह थे. जबकि अभिकर्ता के रूप में कार्यरत पंचायत सचिव उपेंद्र प्रसाद महतो अभी भी पंचायत में पदस्थापित हैं.सड़क निर्माण से पूर्व नहीं लगा बोर्डग्रामीणों की मानें तो सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने के पूर्व योजना बोर्ड तक नहीं लगाया.जबकि ऐसा करना नियमों के विरुद्ध है.ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत 325 फीट सड़क का निर्माण किया जाना था.स्थानीय शंकर मंडल, श्रीलाल मंडल, भुवनेश्वर मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, शकुन मंडल, उपेंद्र यादव, पंचानंद यादव आदि ने बताया कि पंचायत के अन्य योजनाओं में भी अनियमितता का आरोप लगाया.कहा कि योजनाओं का उचित लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.निर्माण में बरती गयी अनियमितताग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गयी है.सड़क पर डाला गया बेडमिसाली एक इंच से भी कम है.इसके अलावा निर्धारित लंबाई तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है.साथ ही सड़क निर्माण में उपयोग किये गये सामग्रियों की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है.ग्रामीणों ने तत्कालीन मुखिया और पंचायत सचिव पर मिलीभगत का आरोप लगाया तथा प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.गौरतलब है कि पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार पंपल सिंह के निधन के पश्चात उप चुनाव हुआ था.वर्तमान मुखिया रमेश पासवान का कार्यकाल भी अब पूर्ण होने वाला है, लेकिन योजनाएं अधर में हैं. कहते हैं अभिकर्ता पंचायत सचिव सह अभिकर्ता उपेंद्र प्रसाद महतो के अनुसार सड़क निर्माण की योजना राशि 4 लाख 50 हजार रुपये थी.सड़क पर बेडमिशाली कार्य आरंभ होने के कुछ ही दिनों बाद इसे रोक दिया गया.निवर्तमान मुखिया स्व सिंह के आदेश पर 2 लाख 50 हजार रुपये का उठाव किया गया.उनके निधन के उपरांत योजना पर कार्य रुका हुआ है.फोटो : 20 पूर्णिया 20परिचय : अर्द्ध निर्मित सड़क.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें