सामाजिक कार्यकर्ता मधु बख्शी का निधन
सामाजिक कार्यकर्ता मधु बख्शी का निधन रानीपतरा. पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्टेशन रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मधु बख्शी का शुक्रवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी. वे […]
सामाजिक कार्यकर्ता मधु बख्शी का निधन रानीपतरा. पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्टेशन रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मधु बख्शी का शुक्रवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी. वे हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे थे. जहां एक ओर उनके शोक में शनिवार को रानीपतरा बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं, वहीं मृतक मधु बख्शी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदर विधायक विजय खेमका, जदयू नेता हरिओम कुशवाहा, माकपा नेता राजीव सिंह, सुकेश पाल, सुरेश चौधरी, अचिंत मेहता पहुंचे. श्री खेमका समेत संजय सिंह, विष्णुदेव ठाकुर, विकास कुमार, वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी, चुन्ना, फिरोज, मोदी पोद्दार, संजय साह, अजय कुमार, अजय साह ने बख्शी के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. श्री खेमका ने कहा है कि बख्शी की मौत रानीपतरावासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. फोटो:- 21 पूर्णिया 05परिचय:- शोक व्यक्त करने पहुंचे विधायक विजय खेमका व अन्य