चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गया पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के रामबाग रेलवे गुमटी के निकट एक मोबाइल ट्रेनिंग सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी काट कर ले गया. सेंटर के सभी कर्मी छठ पर्व के अवसर पर अपने-अपने घर गये हुए थे. शुक्रवार की सुबह कर्मियों के पहुंचने पर कमरे के अंदर सभी सामान बिखरा हुआ था, वहीं एक खिड़की खुली हुई थी. घटना को लेकर संचालक श्री मंडल ने बताया कि चोरों ने खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कुछ मोबाइल एवं लैपटॉप सहित सीसीटीवी कैमरा भी काट कर साथ ले गया. लगभग 60 हजार मूल्य के सामानों की चोरी का आकलन बताया जा रहा है. घटना की प्राथमिकी सदर थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. फोटो:- 21 पूर्णिया 07 से 09परिचय:- 07- खिड़की तोड़ कर घुसा चोर08- सीसीटीवी कैमरा की चोरी09- कमरे में बिखरा सामान ————————-दो वर्ष बाद भी 119 लैपटॉप चोरी कांड का नहीं हुआ खुलासा पूर्णिया. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जिला स्कूल रोड स्थित कंम्प्यूटरोनिक्स संस्थान में हुए 119 लैपटॉप चोरी कांड का उद्भेदन पुलिस की ओर से दो वर्ष बाद भी नहीं किया जा सका है. संस्थान के प्रोपराइटर चंचल कुमार झा की मानें तो इस कांड का पुलिस के स्तर पर अब पटाक्षेप भी हो चुका है. इस प्रतिष्ठान में 25 अगस्त 2013 को आधी रात के उपरांत चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. गौर करने वाली बात यह है कि घटनाक्रम का दृश्य प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था. इसके बावजूद पुलिस अंधेरे में तीर चलाती रही. तत्कालीन थानाध्यक्ष ललन पासवान व सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने घटना का वीडियो फुटेज कई बार देखा था. फुटेज में दिखा गया था कि एक टाटा सूमो वाहन कंम्प्यूटरोनिक्स संस्थान के सामने आकर रूकी. पुलिस फुटेज में दिखे लोगों को पहचानने में असमर्थता दिखायी और यह कह कर टाल दिया कि सभी लोग बाहर के जिलों के हैं. संस्थान का शटर काट कर 02 लोग अंदर आये और 119 लैपटॉप लेकर वाहन में रखा और चलते बना. इन 119 लैपटॉप की कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जाती है. खास बात यह है कि फुटेज में घटना के ठीक पांच मिनट के बाद एक पुलिस वरदी में बाइक सवार वहां से गुजरा था. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्री झा ने मामले को लेकर तत्कालीन एसपी किम और उसके बाद पदस्थापित एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी से कार्रवाई की गुहार लगायी थी. घटना के अनुसंधानकर्ता एसआइ सुभाष मंडल इस मामले में कोई सुराग लगा नहीं सके और अंतत: अनुसंधान बंद कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया. श्री झा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पुलिस विभाग का साइबर सेल स्थापित नहीं है, जिससे ऐसे चोरी की घटनाओं में सफलता नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि चोरी के इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खपत पड़ोसी देश नेपाल के बाजारों में आसानी से हो जाती है. उन्होंने कहा कि हाल ही में सहरसा के इलेक्ट्रॉनिक्स संस्थान तुलस्यान एवं भागलपुर के डिजिटल प्रो में उन्हीं के संस्थान की तरह चोरी की घटना घटी है.
BREAKING NEWS
चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गया
चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी ले गया पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के रामबाग रेलवे गुमटी के निकट एक मोबाइल ट्रेनिंग सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरा भी काट कर ले गया. सेंटर के सभी कर्मी छठ पर्व के अवसर पर अपने-अपने घर गये हुए थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement