मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 104 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण वर्ष 2013-14 के योजनांतर्गत प्रारंभ हुआ था. इन केंद्रों में लगभग 75 प्रतिशत निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की राशि का भी उठाव हो जाने की चर्चा आम है. गौरतलब है कि मोगलिया पुरंदाहा के वार्ड संख्या 10 भगवती स्थान पोखर […]
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 104 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण वर्ष 2013-14 के योजनांतर्गत प्रारंभ हुआ था. इन केंद्रों में लगभग 75 प्रतिशत निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों की राशि का भी उठाव हो जाने की चर्चा आम है. गौरतलब है कि मोगलिया पुरंदाहा के वार्ड संख्या 10 भगवती स्थान पोखर पर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार टूट गयी है. धमदाहा मध्य पंचायत स्थित हरिणकोल के वार्ड संख्या 12 एवं 13 के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार भी क्रेक हो गयी है. बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने बताया कि कुल 104 निर्माणाधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का कुल राशि के लगभग 75 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है. कार्य प्रारंभ होने के 06 महीने के अंदर निर्माण पूरा करना था. कहा कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा.