रबी महोत्सव सह प्रशक्षिण शिविर आयोजित

रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित श्रीनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मा के परियोजना उप निदेशक हरिमोहन मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान में कृषि में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अधिक आवश्यक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:46 PM

रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित

श्रीनगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मा के परियोजना उप निदेशक हरिमोहन मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि वर्तमान में कृषि में आधुनिक तकनीक का प्रयोग अधिक आवश्यक है.

इससे कम लागत में किसानों को अधिक लाभी मिलता है और किसान सबल होते हैं. बताया कि गेहूं के बीज पर सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही दलहन के बीज पर शत प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने किसानों से नयी तकनीक से अवगत होने तथा उसका खेती में प्रयोग करने का आह्वान किया.

मौके पर कई कृषि वैज्ञानिकों ने खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक किसानों को जानकारी दी. वही अन्य अधिकारियों ने भी जानकारी साझा की. इस अवसर पर सीओ शंभु प्रकाश, कृषि समन्वयक ब्रजेश कुमार सिन्हा, वरीय वैज्ञानिक डा एसपी सिन्हा, भोला पासवान शास्त्री कृषि वैज्ञानिक केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डा यूके राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय मिश्र, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चंदन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार, शैलेश कुमार, सुधीर कुमार, समन्वयक एवं

कृषि सलाहकार राजेश मेहता, विद्यानंद सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, अमरेंद्र ठाकुर, संजीव कुमार, मिथलेश कुमार, लता कुमारी, कदीम अकरम आदि मौजूद थे. फोटो: 21 पूर्णिया 18,19परिचय: 18-प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं अन्य 19-शिविर में मौजूद किसान एवं अन्य

Next Article

Exit mobile version