प्रतिमाह मनायें खाद्यान्न दिवस, व्यवस्था हो पारदर्शी : डीएम

पूर्णिया : जिला आपूर्ति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक के दौरान डीएम ने सभी बीएसओ को ससमय खद्यान्न व केरोसिन उठाव तथा वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

पूर्णिया : जिला आपूर्ति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक के दौरान डीएम ने सभी बीएसओ को ससमय खद्यान्न व केरोसिन उठाव तथा वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अब तक अक्तूबर माह का शत प्रतिशत खद्यान्न उठाव नहीं हुआ है. साथ ही कई डीलरों की ओर से अब तक नवंबर माह का चालान जमा नहीं कराया है. डीएम श्री मुरूगन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 23 नवंबर तक सभी डीलरों से चालान प्राप्त करने का निर्देश दिया.

साथ ही 27 नवंबर तक अक्तूबर तथा नवंबर माह का शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव तथा 30 नवंबर तक वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने 25 से 30 नवंबर के बीच दिसंबर माह का चालान प्राप्त करने तथा एक से सात दिसंबर के बीच उठाव व 10 दिसंबर तक वितरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. डीएम श्री मुरूगन ने डीएसओ अजय कुमार ठाकुर को उक्त सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा प्रतिदिन बीएसओ,

सहायक गोदाम प्रबंधक तथा डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक से प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. साथ ही इससे प्रतिदिन संध्या सात बजे जिलाधिकारी को अवगत कराने को भी कहा गया. डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक श्री सुरेश को संवेदक की ओर से खाद्यान्न उठाव तथा डोर स्टेप डिलेवरी की प्रतिदिन समीक्षा का निर्देश दिया.

साथ ही सभी खाद्यान्न वाहन की जीपीएस ट्रैकिंग की प्रति प्रतिदिन अवलोकन के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी वाहनों पर बैनर तथा जिला आपूर्ति नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर अंकित करने को कहा गया, ताकि आम लोग भी अनियमितता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकें. उन्होंने इससे व्यवस्था में पारदर्शिता की उम्मीद जतायी. इसके लिए उन्होंने शीघ्र हेल्पलाइन तथा व्हाट्सएप नंबर जारी करने का निर्देश दिया.

उन्होंने जीरो टोलरेंस के आधार पर कार्य करने तथा समय सीमा का अनुपालन करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रति माह खाद्यान्न दिवस मनाने का भी निर्देश दिया गया. इसके लिए इस माह 28 एवं 29 नवंबर की तिथि तय की गयी. इन दो दिनों में आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने को कहा गया.

डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. साथ ही व्यवस्था को अधिक से अधिक पारदर्शी बनाया जा सके. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल सहित आपूर्ति विभाग के अधिकारी व संवेदक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version