राष्ट्रपति पुरस्कार से चौथी बार सम्मानित हुआ डीएपीएस
पूर्णिया : सुदीन चौक स्थित डीएपीएस आवासीय स्कूल के बच्चों को राष्ट्रपति पुरस्कार से लगातार चौथी बार सम्मानित किया गया. 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा स्कूल के 08 बच्चों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. डीएपीएस स्कूल बिहार का इकलौता स्कूल है, जिसे लगातार चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
स्कूल के छात्रों में संस्कृति सुमन, मोना सिंह, अरमान कुमार, पल्लवी कुमारी, चंदन कुमार, फरदीन खान, नूर सबा परवीन एवं सोफिया तबरेज शामिल हैं. इस संबंध में स्कूल के निदेशक मो अली अहमद खान ने बताया कि वर्ष 2012 से 2015 तक लगातार उनके स्कूल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बाल दिवस पर बिहार के चार स्कूल में से 32 बच्चों को सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा सामाजिक क्रियाकलापों में शिक्षक एवं बच्चों की भूमिका सराहनीय रहती है. दुर्गापूजा के अवसर पर पेयजल की व्यवस्था एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाता है.
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गजाला शमीम उर्फ रोमा के अलावा मनीष कुमार झा आदि शामिल थे. फोटो:- 22 पूर्णिया 09परिचय:- राष्ट्रपति के साथ सम्मानित डीएपीएस के बच्चे.