सदर विधायक खेमका ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
सदर विधायक खेमका ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण प्रतिनिधि, पूर्णियासदर विधायक विजय खेमका अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेंद्रपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर लोगों से वहां के व्यवस्था की जानकारी ली. महराजपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रवींद्र मालाकार के पुत्रवधू की असमय मृत्यु पर शोकाकुल परिवार से मिल कर गहरी संवेदना व्यक्त किये. […]
सदर विधायक खेमका ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण प्रतिनिधि, पूर्णियासदर विधायक विजय खेमका अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेंद्रपुर उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर लोगों से वहां के व्यवस्था की जानकारी ली. महराजपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रवींद्र मालाकार के पुत्रवधू की असमय मृत्यु पर शोकाकुल परिवार से मिल कर गहरी संवेदना व्यक्त किये. तत्पश्चात अंदेली, मझुवा महतो टोला, इसरैल जाकर वहां के लोगों से मिल कर कुशल क्षेम पूछा और वहां की समस्याओं को सुने. भोगा भटगामा में ग्रामीण से मिलते हुए साजिद मुखिया की पुत्री की शादी में शरीक हुए. मझैली चौक के लोगों से मिल कर उनका हालचाल पूछा. महराजपुर पंचायत में किसानों की समस्याओं को सूने तथा उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन से बात कर जल्द से जल्द धान क्रय केंद्र खुलवाया जायेगा. इस भ्रमण कार्यक्रम में विधायक श्री खेमका के साथ भाजपा के प्रखंड महामंत्री चंदन सिंह, विजय मांझी, संजय मोहन प्रभाकर, मंटू राय, विनोद सिंह, दशरथ चौहान, बांकेलाल चौहान, राम सिंह, नरेश साह, मुकेश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता एवं अभिजीत दत्ता शामिल थे. फोटो: 22 पूर्णिया 22परिचय: 22-ग्रामीण महिलाओं से बातचीत करते विधायक विजय खेमका.